उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

0
292

सतीश बंसल,सिरसा : 

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम भवन में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बनाए गए मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।\

पुलिस विभाग की ओर से आवश्यकतानुसार फोर्स तैनात

उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूम में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाएं। इन स्थानों पर पुलिस सुरक्षा की विशेष व्यवस्था हो। पुलिस विभाग की ओर से आवश्यकतानुसार फोर्स तैनात कर दी जाए। मगतणना के लिए लगने वाली टेबल, बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था समय से पहले कर ली जाए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राज सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में दीपावली पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE