विजय जिला परिषद सदस्यों को बांटे उपायुक्त ने प्रमाण पत्र, दी बधाई

0
248
Deputy Commissioner distributed certificates to Vijay Zilla Parishad members

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना के लिए जिला में 7 मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के सभी 18 वार्डों के परिणाम आ चुके हैं और विजयी सदस्यों को प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

योजनाओं का लाभ निर्वाचित पंचायती जन प्रतिनिधि सही ढंग से लोगों को दिलवाए

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेे बताया कि जिला परिषद के वार्ड नम्बर 1 से भाजपा के रमेश चंद पुत्र आत्मा राम निवासी गांव ठसका, वार्ड नम्बर 2 से निर्दलीय निशा संधू पत्नी अनील संधू निवासी गांव सैदूपुर, वार्ड नम्बर 3 से निर्दलीय अहमद अली पुत्र अमीर हसन निवासी गांव नगली-32, वार्ड नम्बर 4 से निर्दलीय गुरजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह गांव चगनौली, वार्ड नम्बर 5 से आम आदमी पार्टी के दिलीप कुमार पुत्र रुलिया राम निवासी गांव गुड्डा जाटान, वार्ड नम्बर 6 से निर्दलीय नरवैल सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव लोप्पो, वार्ड नम्बर 7 से निर्दलीय भानू पत्नी आकाश बत्रा गांव सिंगपुरा, वार्ड नम्बर 8 से निर्दलीय शमीम खान पुत्र मो. असलम खान निवासी गांव खिजरी, वार्ड नम्बर 9 से भाजपा की सुरेश कुमारी पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव देवधर, वार्ड नम्बर 10 से भाजपा के जय चंद पुत्र धनीराम निवासी गांव याकुबपुर, वार्ड नम्बर 11 से बसपा की सुशीला देवी पत्नी देवी चंद निवासी गांव जमालपुर, वार्ड नम्बर 12 से भाजपा की संगीता देवी पत्नी पंकज कुमार निवासी गांव कांजनू, वार्ड नम्बर 13 से बसपा के अग्रिविजय सिंह पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी गांव खजूरी, वार्ड नम्बर 14 से इनैलो की सलोनी पत्नी राजेन्द्र निवासी गांव साबापुर, वार्ड नम्बर-15 से बसपा के धर्मपाल पुत्र सुक्कड़ निवासी गांव तिगरा, वार्ड नम्बर 16 से बसपा की सुमन देवी पत्नी सतपाल निवासी गांव गोलनी, वार्ड नम्बर 17 से भाजपा के सर्वजीत पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गांव सरस्वती नगर तथा वार्ड नम्बर 18 से भाजपा की विनित कौर पत्नी सुशील कुमार निवासी गांव सबलपुर जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी व अपने करकमलो से निर्वाचित प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ निर्वाचित पंचायती जन प्रतिनिधि सही ढंग से लोगों को दिलवाए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों एवं मतगणना के कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्वाचित पंचायती जन प्रतिनिधियों व लोगों को इन चुनावो के कार्यों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए बधाई दी है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल सहित अन्य अधिकारी व निर्वाचित जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: भाजपा के प्रति असंतोष के कारण कांग्रेस का बढ़ा जन समर्थन : शमशेर गोगी

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE