Deputy Chief Minister Shri Dushyant Chautala : युवाओ के लिए देश और प्रदेश में हैं रोजगार के बेहतर अवसर

0
120
Deputy Chief Minister Shri Dushyant Chautala
Deputy Chief Minister Shri Dushyant Chautala
  • फफड़ाना गांव में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

Aaj Samaj (आज समाज) ,Deputy Chief Minister Shri Dushyant Chautala, प्रवीण वालिया, असंध/करनाल 11 दिसंबर:
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जिले के फफड़ाना गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पार्षद एवं असंध हल्का प्रधान जेजेपी सतीश बल्लहारा व उपस्थित जनसमूह ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने देश और प्रदेश के अंदर युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। जिसको लेकर बड़े उद्योगों को सरकार ने हरियाणा की और प्रेरित करने का काम किया है।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढावा देने की दिशा में मारुति, बिरला ग्रुप जैसी कंपनियो ने हरियाणा प्रदेश में अपनी औद्योगिक इकाइयां लगाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पद्मा योजना के तहत निरंतर छोटे उद्योगों को बढावा देने का काम भी प्रदेश सरकार निरंतर कर रही है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे दूसरे देशों में जाने की बजाय अपने प्रदेश या देश में तरक्की के अवसर अपनायें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जींद ज़िले में मेडिकल कालेज की प्रदेश में सबसे ऊंची 19 मंजिला बिल्डिंग बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित के लिए सरकार निरंतर हर कार्य को प्राथमिकता से कर रही है। हर हरियाणावासी के लिए हमारे दरवाज़े 24 घण्टे खुले रहते है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले के समय में विपक्ष की सरकार के दौरान किसानों को दो-दो रुपये मुआवजा राशि के तौर पर मिलते थे, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों के हित की और ध्यान देते हुए मुआवजा राशि का स्लेब भी कम से कम 15 हजार रुपये करने का काम किया। किसान वर्तमान में फसल जब मंडी में बेचकर आता है तो उसकी फसल के पैसे दो दिन के अंदर-अंदर ही उसके बैंक खाते में आ जाते हैं, जिस कारण ही आज किसान और कमेरे वर्ग की ताकत बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि असंध क्षेत्र की 15 सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 25 करोड़ की राशि पिछले चार वर्षों में जारी की जा चुकी है। इसी कड़ी में असंध से कैथल मार्ग की सड़क के लिए केन्द्र सरकार से 83 करोड़ रुपये की राशि जारी करवाने का काम हमने किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 600 से अधिक सेवायें नागरिकों को घर बैठे ही कम्पयूटर के माध्यम से दे रही है। जिसके कारण ही आज पात्र लोगों की बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल कार्ड, जमीन की फर्द इत्यादि अपने आप ही घर बैठे-बैठे ही मिल रही है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान को बढ़ावा देते हुए उनकी पंचायती राज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का काम किया है।

इसी कड़ी में जल्द ही महिलाओं को सरकार राशन डिपो में भी 33 प्रतिशत भागीदार बनाने जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक सतीश बल्लहारा द्वारा खेतों के रास्ते पक्के करने की मांग पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द ही खेत खलियान योजना के अंतर्गत खेतों के सभी रास्ते पक्के किए जायेंगे। इस दौरान सतीश बल्लहारा ने उपमुख्यमंत्री के सामने फफड़ाना गांव के विकास कार्यों से जुड़ी 13 मांगे रखी, जिसपर दुष्यंत चौटाला ने आश्वस्त किया कि उनकी ये सभी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जायेंगी।

इस दौरान हरियाणवी गायक कर्मवीर फौजी एवं अमित मलिक ने भी उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के गीत सुना कर उनको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश खटक, जिला प्रधान गुरुदेव सिंह, हज कमेटी के चैयरमैन मौसीम चौधरी,बीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रामहेर ठाकुर, व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,प्रदेश सचिव बलजीत टूरण, जसकरण राणा, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE