सडक सुरक्षा के लिए तालमेल बनाए विभाग: एडीसी

0
283
road safety
road safety

रोहतक। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल ने रोड सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित विभागों से पूर्ण तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर दुर्घटना का कोई नया पॉइंट बन गया हो तो उसकी सूचना अवश्य दें ताकि विश्लेषण करके दुर्घटना रोकने के कदम उठाए जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला विकास भवन में स्थित डीआरडीए हाल में सडक सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम अथवा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सडक पर कोई कार्य करना हो तो इसकी पूर्व सूचना लोक निर्माण विभाग को अवश्य दें तथा कार्य करने के उपरांत सडक पर मलबा ना रहने दें। उन्होंने आरटीए आफिस के समीप दिल्ली बाईपास, झज्जर रोड पर साइन बोर्ड लगवाने व रोड की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने आईएमटी के समीप गोल चक्कर पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बहुअकबरपुर के गोल चक्कर, मदीना मोड, रेडियो स्टेशन के समीप यूटर्न लेन, सेक्टर-3, वीटा प्लांट रोड पर स्पीड ब्रेकर व रोड रिपेयर तथा शुगर मिल भाली आनंदपुर के समीप साइन बोर्ड व स्पीड कंट्रोल आदि के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम रोहतक राकेश कुमार सैनी, एसडीएम महम मेजर गायत्री अहलावत, एसडीएम सांपला श्वेता सुहाग, नगराधीश ज्योति मित्तल, आरटीए सचिव डॉ. संदीप गोयत, डीएसपी सज्जन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर विजय लक्ष्मी नांदल, रोड शेफ्टी संगठन के चेयरमैन सुभाष गुप्ता आदि मौजूद थे।

SHARE