यमुनानगर : नौकरी बहाली को लेकर प्रदर्शन जारी

0
340

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों ने वीरवार को कर्मचारियों की नौकरी को बहाल करवाने को लेकर ट्रामा सेंटर के सामने 13वें दिन अपने आंदोलन को जिला प्रधान सुमित ऋषि की अध्यक्षता में जारी रखा। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नरेश कुमार द्वारा किया गया। ट्रामा सेंटर के सामने जिला के सभी सीएचसी पीएचसी व सामान्य अस्पताल के ठेका कर्मचारियों ने इकठ्ठे होकर सिविल सर्जन के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उसके बाद जलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पर पहुंच गए। सिविल सर्जन कर्मचारियों को देखकर अपनी सरकारी गाड़ी द्वारा वहां से निकल गए। जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने अपनी तख्तियो व बैनर सहित मेन रोड़ पर जाकर ईएसआई अस्पताल तक नारेबाजी करते हुए जलूस निकाला। इस विरोध प्रदर्शन में एसकेएस राज्य सहसचिव मांगे राम तिगरा जिला प्रधान महिपाल सौदे जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने भी पहुंचकर कर्मचारियों को बताया कि सिविल सर्जन के साथ 22 जुलाई को संघ प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बातचीत में जिन मांगो पर सहमति बनी थी अब सिविल सर्जन अपनी बातों से मुकर रहे है। न ही वो संघ के साथ बातचीत करना चाहते हैं। कर्मचारी नेताओं ने आज प्रदर्शन के दौरान फैसला लिया कि अपनी जायज मांगो को लागू करवाने के लिए कल से रोज शहर की मुख्य सड़कों के ऊपर विरोध प्रदर्शन शुरू किए जाएगे।