आदम पुर मे कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

0
209
Demand to arrest those who attacked Jai Prakash
Demand to arrest those who attacked Jai Prakash

इशिका ठाकुर,करनाल:

डीजीपी के नाम करनाल मे एस पी को दिया कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिया ज्ञापन,प्रदेश मे कानून व्यबस्था की खुली पोल।

जिला कांग्रेस के संयोजक त्रिलोचन सिंह की अगुवाई में 21सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज एस पी करनाल को मिनी सचिवालय में डी जी पी हरियाणा के नाम ज्ञापन दिया ।इसमें आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश पर हमला करने वालो गिरफ्तार करने की मांग की गई।साथ ही अल्टीमेटम दिया गया कि यदि हमलावर जल्द गिरफ्तार नही किए गए तो कांग्रेस वर्कर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन से संबंधित देते हुए कहा कि

आदमपुर में विधान सभा उपचुनाव में परिणाम आने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी जय प्रकाश पर हमला करने की कायराना हरकत सत्ता में आसीन राजनीतिक दल ने की है।इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था का दीवालिया पन सामने आया है।जब प्रदेश में राजनेता ही सुरक्षित नही है तो आम आदमी की हैसियत क्या।लोक तंत्र में चुनाव में हार जीत तो आम बात है। Iइस हमले के लिए जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए यदि उन्हें गिरफ्तार किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।अपराध लगातार बड़ रहा है अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे है। उन्होंने कहा कि राजनेताओं पर हमले नही रोके गए तो आने वाले समय में लोगो का लोक तंत्र से भरोसा उठ जाएगा।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर , मेंबर पीसीसी राजेश वैद्य ,प्रधान महिला कांग्रेस उषा तुली,यूथ कांग्रेस प्रधान मनिंदर सिंह शेंटी, पार्षद पप्पू लाठर,रानी कांबोज महिला नेत्री, डाक्टर गीता रानी, रणपाल संधू,ललित आरोड़ा,राज भारद्वाज, अमरदीप कादयान, दलवीर सिंह विनोद शर्मा,रोहित जोशी, सुषमा नागपाल, मीनू दुआ,होशियार सिंह, नृपेंद्र मान एडवोकेट ,कर्म पाल सिंह ,चमन लाल भुम्बक,अशोक दुग्गल,सुभाष गहलोत,प्रेम म्लबानिया, ,गगन मेहता आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE