उर्दू अकादमी में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

0
235
delhi urdu academy admission start

नई दिल्ली:

उर्दू भाषा में रुचि रखने वालों के लिए दिल्ली उर्दू अकादमी ने एक वर्षीय उर्दू सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। उर्दू अकादमी ने कोर्स में निशुल्क प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उर्दू अकादमी के सचिव ने बताया कि उर्दू सर्टिफिकेट कोर्स के लिए सप्ताह में चार दिन शाम 6 बजे से 7 बजे तक क्लास लगेगी। इच्छुक उम्मीदवार हजरत निजामुद्दीन, किदवई नगर, चांद नगर, विष्णु गार्डन, यमुना विहार बी ब्लॉक, लक्ष्मी नगर, स्वास्थ्य विहार (काफी होम और प्रीत विहार के सामने) कश्मीरी गेट, वसुंधरा एंक्लेव, मयूर विहार आदि स्थानों पर यह क्लास ले सकते हैं।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून

इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता सीनियर सेकेंडरी, इंटरमीडिएट व उर्दू किसी भी स्तर पर न पढ़ी हो। आवेदक पत्र कार्यालय उर्दू अकादमी से किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा फार्म अकादमी की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। सचिव ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून 2022 है।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE