Army Chief General Upendra Dwivedi Addressed UNTCC, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में योगदान देने वाले सेना के अध्यक्षों का सम्मेलन शुरू हो गया है। भारतीय सेना इसकी मेजबानी कर रही है। संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन का आज पहला दिन है। यह 16 अक्टूबर तक चलेगा और लगभग 30 से ज्यादा देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इसमें मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम  का मैन मकसद भविष्य की शांति स्थापना के लिए उभरते खतरों पर विचार-विमर्श और एक साझा दृष्टिकोण विकसित करना है।

सम्मेलन की मेजबानी भारत के लिए सौभाग्य की बात

थल सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने पहले दिन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, भारत के लिए यूएनटीसीसी सम्मेलन की मेजबानी बड़े सौभाग्य की बात है। यह कार्यक्रम सहयोग को सृदृढ़ करने व वैश्विक शांति के महान मिशन को आगे बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प की भी पुष्टि करता है। सेना प्रमुख ने कहा, यह वसुधैव कुटुम्बकम – दुनिया एक परिवार है के भारतीय लोकाचार व विश्व बंधु – भारत सभी का दो है – को भी दर्शाता है।

भारत ने अभियानों में करीब 3 लाख महिला व पुरुष भेजे

सेनाध्यक्ष ने अपने संबोधन में भारत को सबका दोस्त बताया और विश्वभर में शांति स्थापना मजबूत और प्रभावी बने रहने की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि यूएन के कुल 71 शांति अभियानों में से 51 में भारत ने तकरीबन 3 लाख महिला व पुरुषों को भेजा है। जनरल द्विवेदी ने कहा कि शांति स्थापना में भारत सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक है। हमारे सैनिकों ने एक ओर जहां अडिग संकल्प सहित सेवा की है, वहीं दूसरी तरफ हमें शांति अभियानों के दौरान अमूल्य अनुभव भी मिला है, जिसे हम सदैव सबके साथ शेयर करने के लिए तत्पर हैं।

ये भी पढ़ें : Egypt Sharm El Sheikh: डोनाल्ड ट्रंप ने शहबाज के सामने की पीएम मोदी की तारीफ, भारत-पाक के साथ रहने की उम्मीद जताई