डेनमार्क के राजदूत ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात,इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को सराहा

0
259
Delhi roads should be world class

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

केजरीवाल सरकार दिल्ली में 24 घंटे नल से साफ जल, साफ हवा और विश्व स्तरीय सड़क मुहैया कराने में डेनमार्क के साथ मिलकर काम करेगी। डेनमार्क के राजदूत फ्रेड्डी स्वेन आज दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने आए थे। इस दौरान दोनों के बीच वायु प्रदूषण, ग्राउंड वाटर रिचार्ज और विश्व स्तरीय सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर पर विस्तार से चर्चा हुई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेनमार्क के राजदूत से ग्राउंड वाटर रिचार्ज और वायु प्रदूषण कम करने को लेकर डेनमार्क में किए गए प्रयासों पर प्रजेंटेशन देने की बात कही। डेनमार्क जल्द ही ग्राउंड वाटर रिचार्ज और वायु प्रदूषण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने एक प्रजेंटेशन देगा।

विश्वस्तरीय हों दिल्ली की सड़कें:सीएम अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली की सड़कें विश्वस्तरीय हों। हम दिल्ली में यूरोप की तर्ज पर 500 किमी. लंबी सड़क के री-डिजाइन पर कर रहे काम हैं। इसी के मद्देनजर हम दिल्ली की 500 किमी. लंबी सड़कों को यूरोपीय देशों के मानदंड पर बना रहे हैं। हम सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य में डेनमार्क के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। डेनमार्क के राजदूत फ्रेड्डी स्वेन ने केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। खासकर, ईवी पॉलिसी को उन्होंने खूब सराहा। दिल्ली सरकार के ई-ऑटो प्रोजेक्ट की भी बेहद तारीफ की। उन्होंने यह भी बताया कि ई-ऑटो को चलाने का अनुभव भी उन्होंने लिया है, जो बेहद सुखद और रोमांचक था। इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

वायु प्रदूषण, भू-जल बढ़ाने और विश्वस्तरीय सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर हुई चर्चा 

भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेड्डी स्वेन और डेनमार्क एम्बेसी की अर्बन डेवलेपमेंट काउंसलर अनिथा कुमारी शर्मा ने आज दिल्ली सचिवालय आकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच वायु प्रदूषण, भू-जल बढ़ाने और विश्वस्तरीय सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और इस पर साथ मिलकर काम करने पर विचार-विमर्श हुआ। राजदूत ने कहा कि डेनमार्क ने भूजल रिचार्ज पर काफी काम किया है और हमारे पास अच्छी टेक्नोलॉजी है।

हम भी भूजल रिचार्ज पर काम कर रहे हैं :अरविंद

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भी भूजल रिचार्ज पर काम कर रहे हैं और इसमें डेनमार्क के साथ मिलकर और बेहतर काम कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बारिश के पानी को ग्राउंड वाटर रिचार्ज में इस्तेमाल करने की काफी संभावना है। इससे हम अपनी पानी की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेनमार्क के राजदूत से कहा कि डेनमार्क में भूजल रिचार्ज को लेकर जो भी अच्छे काम हुए हैं, उनका विस्तार से एक प्रजेंटेशन दें, ताकि हम उसे समझ सकें और बेहतर होने पर उस पर साथ मिलकर काम कर सकें। उम्मीद है कि भूजल रिचार्ज पर अगले सप्ताह डेनमार्क प्रजेंटेशन देगा। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं, दिल्ली में अब कुल पंजीकृत नए वाहनों में 12 फीसद वाहन इलेक्ट्रिक के हैं।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण

SHARE