Delhi Rajendra Nagar Hadsa: संस्थान के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में लिया, विरोध प्रदर्शन

0
121
Delhi Rajendra Nagar Hadsa संस्थान के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में लिया
Delhi Rajendra Nagar Hadsa : संस्थान के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में लिया

Rao IAS Coaching Center Incident, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में एक छात्र व दो छात्राओं सहित 3 स्टूडेंट्स की मौत को लेकर संस्थान के मालिक और कॉर्डिनेटर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के विरोध में छात्रों आज प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मामले में सियासत भी तेज हो गई है। पुलिस संस्थान के मालिक और कॉर्डिनेटर से पूछताछ कर रही है। उन दोनों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

ये हुए हादसे का शिकार, तीनों यूपी, केरल व तेलंगाना निवासी

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार की शाम को पानी भरने से एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि तीनों की पहचान नेविन डेल्विन, श्रेया यादव और तान्या सोनी के रूप में हुई है। श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी। वहीं तान्या तेलंगाना की रहने वाली थी और छात्र नेविन केरल का रहने वाला था। वह जेएनयू से पीएचडी भी कर रहा था और करीब 8 माह से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने तीनों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

देवदूत बनकर आए 3 पुलिसकर्मी, 12-13 स्टूडेंट्स बचाए

यदि दिल्ली पुलिस के तीन जवान देवदूत बनकर समय रहते मौके पर न पहुंचते तो और जानी नुकसान हो सकता था। तीनों पुलिस कर्मी जब मौके पर पहुंचे, तब तक पानी सिर से ऊपर तक जा चुका था। उन्होंने किसी भी बात की परवाह न करते हुए बेसमेंट में भरे पानी में छलांग लगा दी और फंसे बच्चों को एक-एक कर बाहर लाना शुरू किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी लगी हैं। उन्होंने करीब 12-13 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। तब तक 3 की मौत हो चुकी थी।

पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। उन्होंने कहा, शनिवार शाम को एक बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से कुछ लोगों के फंसे होने की खबर मिली। बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के साथ-साथ एनडीआरएफ भी शामिल थी। खोज और बचाव अभियान के बाद बेसमेंट से 3 शव बरामद किए गए। दूसरी तरफ कोचिंग संस्थान में बचाव अभियान का काम लगभग पूरा हो गया है। बेसमेंट समेत इमारत पूरी तरह खाली हो गई है

जानें दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने क्या कहा

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने भवन उपनियमों का उल्लंघन कर चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कमिश्नर को कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि समूचे दिल्ली में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर पर तुरंत कार्रवाई की जाए जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं।

दोषी पाने पर सख्त कार्रवाई

शैली ओबेरॉय ने कहा कि घटना के लिए एमसीडी के कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं, इसकी पहचान करने के लिए तत्काल जांच की जाएगी। यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग संस्थान के बाहर आरएएफ की यूनिट को तैनात किया गया है।

‘आप’ ने दिल्ली को बर्बाद किया : बीजेपी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, वहां जो हुआ है वह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। बेसमेंट में लाइब्रेरी कैसे चल रही थी? उन्होंने कहा, पहले जो जांच बिठाई गई थी उसका क्या हुआ? पूरी घटना में दिल्ली सरकार शामिल है। लोग लगातार नाले की सफाई कराने को कह रहे थे, तो सरकार क्या कर रही थी। आप की सरकार ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उनकी (छात्रों की) क्या गलती है, जो पूरे देश से पढ़ने के लिए दिल्ली आते हैं?