Delhi Odd-Even: दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 13 से फिर ‘आड-ईवन’ फॉर्मूला

0
93
Delhi Odd-Even
प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली में 13 नवंबर से फिर ‘आड-ईवन’ फॉर्मूला

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Odd-Even, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते आड-ईवेन नियम फिर लौट आया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का औसत स्तर 450 से ऊपर रहने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक कर राजधानी में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक आड-ईवेन फॉर्मूला लागू करने का निर्णय लिया। बता दें कि इससे पहले लगातार हवा की गुणवत्ता खराब होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का चौथा चरण लागू किया गया है।

दिवाली के बाद और बढ़ सकता है पॉल्यूशन : गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए नियमित तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं और दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है, जिसे देखते हुए दिवाली के अगले दिन एक सप्ताह का आॅड-ईवेन का फॉमूर्ला लागू किया जाएगा। यह 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा। गोपाल राय ने कहा कि बीएस-3 पेट्रोल वाहनों और बीएस-4 डीजल वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था, वह ग्रेप-4 में भी जारी रहेगा। सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों, आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर अन्य ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बैन है। इसके अलावा ग्रेप-3 में फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पावर ट्रांसमिशन पाइपलाइनों पर विध्वंस कार्य को छूट दी गई थी। हालांकि, अब उन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

समझें क्या है आड-ईवन

अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर आॅड (1,3,5,7,9) है तो आप महीने की 3, 5, 7, 9, 11,13 और 15 तारीख को ही गाड़ी चला पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में आॅड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ईवन (2,4,6,8,0) है तो आप महीने की 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को ही गाड़ी निकाल पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की अपील

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों से कहा है कि बच्चे, बुजुर्ग और सांस, ह्रदय, मस्तिष्क संबंधी या अन्य पुरानी बीमारियों वाले लोग बाहर गतिविधियों से बचें और संभव हो तो घर के अंदर ही रहें। बहुत जरूरी हो तभी वे लोग बाहर निकलें।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE