Delhi New Liquor Policy Case: ईडी की दूसरी चार्जशीट में आप एमपी राघव चड्ढा का नाम

0
277
Delhi New Liquor Policy Case
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा।

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi New Liquor Policy Case, नई दिल्ली: दिल्ली की  नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया है। उन्हें हालांकि आरोपी नहीं बनाया गया है। आज सुबह पहले आप के सांसद संजय सिंह का भी चार्जशीट में नाम सामने आया था। उन पर 82 लाख रुपए चंदा लेने का जिक्र था।

  • संजय सिंह का भी नाम, 82 लाख चंदा लेने का जिक्र 

सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने राघव का नाम लिया

मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने राघव चड्ढा का नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया के आवास पर एक बैठक में राघव, आबकारी आयुक्त वरुण रूजम व शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर मौजूद थे। राघव चड्ढा ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम आने वाली खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

केजरीवाल से सीबीआई कर चुकी है पूछताछ

बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने अपने आॅफिस में 16 अप्रैल को करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। केजरीवाल सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के आॅफिस पहुंचे थे और रात 8.30 बजे एजेंसी आॅफिस से बाहर आए थे।

सीबीआई कार्यालय के बाहर यह बोले थे दिल्ली सीएम

केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई ने जितने सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास कुछ छिपाने को नहीं है। ये पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है। सीएम ने कहा था कि आप कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें :   Death Penalty In India: फांसी के जरिये मौत की सजा को बलदने की तैयारी में केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें :  Corona India 2 May Update: देश में कोरोना के 3325 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें : Sharad Pawar: एनसीपी अध्यक्ष का पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान

Connect With Us: Twitter Facebook