Delhi High Court also did not allow Chhath Puja in public place: दिल्ली हाई कोर्टने भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा करने की नहीं दी अनुमति

0
388

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई महामारी कोरोना ने विश्व के सभी बड़े देशों में अपना विकराल रूप दिखाया। भारत में भी कोराना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन हजारों में रही। हालांकि कुछ समय पहले यह कम होने लगी। लेकिन दिल्ली में कोरोना महामारी ने फिर से जोर पकड़ लिया है। दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण अब दिन्ली में इस बार छठ पूजा के लिए सार्वजनिक स्थानों की मंजूरी नहीं दी गई है। जिसे लेकर राजनीति भी हो है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सरकार के फैसले को ही सही बताया और सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व की इजाजात नहीं दी। दिल्ली में कोरोना या कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि हो रही है जिसके कारण दिल्ली हाईकोर्ट ने तालाबों और नदी के किनारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि जिंदा रहेंगे तो कभी भी पर्व मना लेंगे। फिलहाल, हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते। इस याचिका पर सुनवाई के समय कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले को भी फटकार लगाई और कहा कि इस वक्त इस तरह की याचिका जमीनी सच्चाई से दूर है। कोर्ट ने छठ पूजा सार्वजनिक स्थान पर मनाने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि जिंदा रहेंगे तो कोई और कभी भी पर्व मना सकेंगे। छठ पर्व पर घाटों पर हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं।

SHARE