खेलो इंडिया में कबड्डी में गोल्ड दिलाने वाली दीप्ति सिवाच का हुआ भव्य स्वागत

0
316
Deepti won Gold in Kabaddi in Khelo India

आज समाज डिजिटल,जींद:

खेलो इंडिया में कबड्डी में गोल्ड दिलाने वाली हिंदू कन्या महाविद्यालय की छात्रा दीप्ति सिवाच का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया। पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम में 65 किलोभार वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता मे गोल्ड जीतने वाली हरियाणा की टीम की हिस्सा रही दीप्ति सिवाच को सभी ने सरआंखों पर बैठाया। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अंशुल सिंगला, उपाध्यक्ष बलदेव आहुजा, कैलाश चंद द्वारा छात्रा दीप्ति सिवाच को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या अनिता कुमारी ने खिलाड़ी दीप्ति को मिठाई खिला कर बधाई दी व दीप्ति सिवाच के माता-पिता एवं कोच को भी शाल व माला पहना कर सम्मानित किया।

खिलाड़ी छात्राओं को प्रत्येक वर्ष दी जाती हैं सुविधाएं : मीना मलिक

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. उपासना गर्ग, शारीरिक शिक्षा इंचार्ज डा. रश्मि मलिक एवं शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका मीना मलिक विषेश रुप से उपस्थित रही। प्राचार्या अनिता कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से खिलाड़ी छात्राओं को प्रत्येक वर्ष बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं ताकि उन्हें खेलों के लिए बेहतर वातावरण मिले। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पॉजिशन लाने वाली, खेलों में भाग लेने वाली, खिलाड़ी छात्राओं की पूरी फीस माफ  की जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने वाली छात्राओं को 5100 रुपए की छात्रवृति दी जाती है। इंटर यूनिवर्सिटी पॉजिशन लाने वाली छात्राओं को 3100 रुपए की छात्रवृति दी जाती है। स्टेट लेवल पॉजिशन लाने वाली छात्राओं को 2100 रुपए की छात्रवृति दी जाती है। इसके साथ-साथ खिलाड़ी छात्राओं के विभिन्न खेलों से संबंधित कैंप भी लगवाए जाते हैं ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कोच उन्हें बेहतर तरीके से खेलों के लिए तैयार कर सकें।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण

SHARE