डीन एकेडमिक अफेयर की जिम्मेदारी डा. अशोक को Dean Academic Affair

0
539
Dean Academic Affair
Dean Academic Affair

डीन एकेडमिक अफेयर की जिम्मेदारी डा. अशोक को Dean Academic Affair

संजीव कौशिक, रोहतक:

Dean Academic Affair : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी रेडिएशन ओंकोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर व डीन फैकल्टी आफ मेडिसिन एंड एलाइड डिपार्टमेंट डॉ. अशोक चौहान को सौंपी है।

कोशिश रहेगी अधिक काम करने की Dean Academic Affair

डॉ. अशोक चौहान ने कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना और कुलसचिव डॉ. एच के अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका पहला प्रयास रहेगा कि सभी कोर्सो की जल्द से जल्द काउंसिलिंग कराकर विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करवाई जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि छात्रों के हित में अधिक से अधिक कार्य किए जाएं।

बहुत अनुभवी हैं डा. अशोक Dean Academic Affair

गौरतलब है कि डॉ. अशोक चौहान को पीजीआईएमएस में प्रशासनिक पदों का बहुत ज्यादा अनुभव है। इससे पहले डॉ. अशोक चौहान कुलसचिव व चिकित्सा अधीक्षक के पद पर लंबे समय तक रहते हुए संस्थान की उन्नति में अपना सहयोग दे चुके हैं। सोनीपत जिले के गांव लाठ में जन्मे डॉ. अशोक चौहान ने अपने शुरूआती पढ़ाई गांव के स्कूल से ही की इसके बाद उन्होंने अपनी प्री मेडिकल की पढ़ाई चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने पीजीआईएमएस से ही अपने एमबीबीएस व एमडी की पढ़ाई पूरी की। (Dean Academic Affair)

रेडिएशन ओंकोलाजी में पीजी करने वाले पहले हैं डा. अशोक Dean Academic Affair

उल्लेखनीय है कि डॉ. चौहान रेडिएशन ओंकोलॉजी में पीजी करने वाले सबसे पहले छात्र रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कैंसर विभाग में लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया और आज भी कैंसर विभाग में सीनियर प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. अशोक चौहान ने चिकित्सा अधीक्षक के पद पर लंबे समय तक अपनी सेवाएं देते हुए अस्पताल को काफी सुचारू रूप से चलाया और कभी भी मरीजों को संस्थान में कोई परेशानी नहीं आने दी।

पीजीआईएमएस निदेशक ने दी बधाई

पीजीआईएमएस निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने डॉ. अशोक चौहान को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. चौहान काफी मेहनती व ईमानदार चिकित्सक हैं। (Dean Academic Affair)  संस्थान के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने डॉ.क्टर अशोक चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि डॉ. अशोक चौहान डीन एकेडमिक अफेयर के पद पर रहते हुए छात्रों की भलाई के लिए अच्छा कार्य करेंगे और संस्थान को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाने में अपना सहयोग देंगे।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held

SHARE