DC Virendra Kumar Dahiya Made A Surprise Inspection Of Panipat Tehsil : रजिस्ट्री करवाने हेतु जिले की किसी भी तहसील में टोकन की नहीं है कमी : डीसी

0
148
DC Virendra Kumar Dahiya Made A Surprise Inspection Of Panipat Tehsil
DC Virendra Kumar Dahiya Made A Surprise Inspection Of Panipat Tehsil
Aaj Samaj (आज समाज), DC Virendra Kumar Dahiya Made A Surprise Inspection Of Panipat Tehsil,पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को पानीपत तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में तैनात कर्मचारियों से रजिस्ट्रीयों का पूरा विवरण लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन से तहसील में होने वाले कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तहसील में रजिस्ट्रियों के लिए आवश्यक टोकनो की कोई कमी नहीं हैं। कई बार कुछ लोग प्रॉपर्टी खरीदने वाले प्रॉपर्टी की अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल नहीं कर पाते।  जिस कारण वे गलत टोकन ले लेते है और वो रजिस्ट्री के समय फेल हो जाता है। जिसके कारण उसे व अन्य लोगों को समय का नुकसान होता है।
  • रजिस्ट्री करवाने वाले लोग प्रॉपर्टी की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ले टोकन: डीसी

प्रॉपर्टी की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही टोकन अप्लाई करें

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के लिए टोकन दो प्रकार से दिए जाते है, जिनमें एक खसरा नंबर से और एक प्लॉट नंबर से। लेकिन अक्सर देखने में आता हैं कि कई लोग खसरा नंबर वाले प्लॉट के नाम से और प्लॉट वाले खसरा नंबर के हिसाब से टोकन ले लेते है। जिस कारण रजिस्ट्री के समय टोकन फेल हो जाता है और अन्य सही लोगों के लिए भी वो टोकन खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज सबंधित एसडीएम व तहसीलदारों द्वारा डीड राइट्रो को भी जागरूक किया गया है कि वे प्रॉपर्टी की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही टोकन अप्लाई करें, ताकि मिलने वाले टोकन का उचित प्रयोग हो सकें। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को देखते हुए तत्काल वाले 50 टोकन और बढ़ाने के लिए एफसीआर को पत्राचार लिखा है। उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यालय द्वारा तत्काल वाले टोकनों की संख्या बढ़ा दी जायेगी। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम मंदीप सिंह, सिटीएम राजेश सोनी, पानीपत तहसीलदार वीरेंद्र गिल सहित नायब तहसीलदार बलवान सिंह मलिक भी मौजूद रहें।
SHARE