DC Virendra Dahiya : उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने आर्य स्कूल में बच्चों को बांटे चैक

0
123
DC Virendra Dahiya
Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Dahiya, पानीपत :आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आर्य समाज ,शिक्षा को गति और गुरुकुल प्रणाली शुरू करने वाले स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया। गुरुकुल कांगड़ी और गुरुकुल कुरुक्षेत्र स्वामी श्रद्धानंद की ही देन है। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि शहर के उपायुक्त वीरेंद्र दहिया और आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य रहे उपायुक्त ने विद्यालय के खिलाड़ी बच्चों जिन्होंने खेलों में जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर मेडल हासिल किए उन्हें चेक राशि देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रबंधन समिति की ओर से शहरवासियों के लिए देसी घी का भंडारा भी रखा गया जिसकी शुरुआत उपायुक्त और सेठ राधा कृष्ण आर्य ने की। प्रबंधक रामपाल जागलान व प्राचार्य मनीष घनघस ने विद्यालय पधारने पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी उतना महत्व देता है उस बात का यह प्रमाण है कि बच्चों को चेक राशि बांटकर उनका हौसला बढ़ाया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान वीरेंद्र पाढा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जागलान, डॉ सुरेंद्र, राजेश घनगस, सुमित्रा अहलावत, मेहर सिंह, आर्य कन्या वीर भवन की प्राचार्या स्वीटी छिकारा मौजूद रही।
SHARE