DC Monica Gupta ने नवनिर्मित महेंद्रगढ़-बुचौली रोड़ का मुआयना कर एडीसी को दिए जांच के आदेश

0
47
महेंद्रगढ़-बुचौली रोड़ का मुआयना करती डीसी मोनिका गुप्ता।
महेंद्रगढ़-बुचौली रोड़ का मुआयना करती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करेंगे एडीसी एवं जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी के अध्यक्ष

Aaj Samaj (आज समाज), DC Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज महेंद्रगढ़-बुचौली रोड़ को देखकर इसके निर्माण कार्य की जांच के आदेश पारित किए हैं। एडीसी एवं जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाबूलाल करवा इस मामले की जांच करके एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करेंगे। दरअसल मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे डीसी कैंप कार्यालय में बुचौली गांव के रामबिलास यादव व अन्य ने इस रोड़ पर घटिया निर्माण सामग्री उपयोग होने की शिकायत दी थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने खुद मौके का मुआयना किया था।

5-7 रोज बाद ही सडक का टूटने लग गई थी

मंगलवार को महेंद्रगढ़ में लगे कैंप कार्यालय में बुचौली के रामबिलास यादव व अन्य ने अपनी शिकायत में कहा कि ग्राम बुचौली से शहर महेंद्रगढ़ की तरफ जाने वाली सडक का निर्माण करीबन 4-5 माह पूर्व किया गया था। इसमें घटिया सामग्री का इश्तेमाल किया गया जो 5-7 रोज बाद ही सडक का टूटने लग गई थी। ठेकेदार को इस बारे ग्रामवासियों ने शिकायत की तो ठेकेदार ने दोबारा से पैच वर्क करके खानापूर्ति कर दी।

ग्रामीणों ने शिकायत में बताया था कि सड़क में करीबन 200 गज के ऐरिया पर पुरानी सी.सी.टाईल लगाई और जिसकी लॉकिंग भी नहीं की गई और घटिया व पुरानी सामग्री का इस्तेमाल किया है।

ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद डीसी ने तुरंत मौके पर जाकर सड़क का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार तथा पंचायती राज तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया था तथा उनके सामने ही उन्होंने इस मामले की जांच अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपने के आदेश पारित किया।

यह भी पढ़ें: MP Sanjay Bhatia: करनाल के रण में मनोहर के सारथी बनेंगे संजय

यह भी पढ़ें : Barsana Lath Holi : नवांशहर के शिवधाम मन्दिर नेहरू गेट में खेली जाएगी बरसाना की लट्ठ होली

 

SHARE