बिलासपुर : दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

0
404

चैहल, बिलासपुर :
खंड के गांव अलीशेरपुर माजरा में ग्रामीणों के सहयोग से एक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ पूर्व सरपंच राजकुमार छलौर, पूर्व सरपंच अशोक कुमार अलीशेरपुर माजरा व युवा कांग्रेस नेता साजिद खान ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक कमेटी की तरफ से मुख्यातिथियों को हरियाणा प्रदेश की शान पगड़ी पहनाकर सम्मनित किया। इस अवसर पर राजकुमार काम्बोज ने कहा कि कुस्ती हमारी माटी से जुड़ा हुआ ग्रामीण परिवेश का खेल हैं। ग्रामीण स्तर पर इस तरह से कुस्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताएं करवाने से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं। कसंग्रेस युवा नेता सजिद खान ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिएं। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं। वही खेल रोजगार का भी हिस्सा हैं। दंगल प्रतियाेिगता में हरियाणा, हिमाचल व उत्तरप्रदेश के पहलवानों ने दांव पेंच लगाकर लोगों का मनोरंजन किया।