Cyclone Maichong: बंगाल की खाड़ी पर एक और चक्रवात का खतरा, 48 घंटे अहम

0
79
Cyclone Maichong
बंगाल की खाड़ी पर एक और चक्रवात का खतरा, अगले 48 घंटे बेहद अहम।

Aaj Samaj (आज समाज), Cyclone Maichong, नई दिल्ली: देश में एक और चक्रवाती तूफान आने वाला है और बंगाल की खाड़ी के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम बताए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ के आने की संभावना है और दो दिसंबर को यह विकराल रूप ले सकता है।

इस बर्ष यह चौथा चक्रवात होगा

स्काइमेटवेदर की रिपोर्ट के अनुसार इस बर्ष यह चौथा चक्रवात होगा और इसका भारत के अलावा बांग्लादेश व म्यांमार तक असर होने की संभावना है। बता दें कि कुछ दिन पहले ‘मिधिली’ चक्रवात आया था और भारत के कई पूर्वोत्तर राज्यों में उसका असर देख गया था। आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब कम दवाब वाले इलाके में पूरी तरह से तब्दील हो गया है और इसकी वजह से चक्रवात ‘माइचौंग’ की दस्तक का खतरा बढ़ता जा रहा है।

80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना

माइचौंग के दौरान 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि जिस तरह के मौसम के हालात बने हैं, उनके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की उम्मीद है। ये हालात धीरे-धीरे 30 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में एक गहरे दबाव वाला क्षेत्र बन जाएंगे। इसे और भी ज्यादा मजबूती मिलने के आसार दिख रहे हैं और अगले 48 घंटों के भीतर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर ये एक चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ में तब्दील हो जाएगा।

ओडिशा के सात तटीय जिलों में अलर्ट

ओडिशा सरकार ने दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के बीच राज्य के सात तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा है। बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा और गंजम जिलों के कलेक्टरों को लिखे एक पत्र में, विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र एक निम्न दवाब और बाद में इसके सघन होने की संभावना है और यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE