राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माधोगढ़ में विद्यार्थियों को किया जागरूक

0
227
Cyber crime Aware
Cyber crime Aware
  • छात्राओं ने हेल्पलाइन नंबर 1930 की बनाई रंगोली

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

साइबर जागरूकता माह अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेजों के माध्यम से युवाओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एसपी विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं और साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है।

छात्राओं ने हेल्पलाइन नंबर 1930 की बनाई रंगोली

Cyber crime Aware
Cyber crime Aware

जिसके तहत आज सतनाली थाना प्रबंधक और साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माधोगढ़ में विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने हेल्पलाइन लाइन नंबर 1930 की रंगोली बनाई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा 1930 मीटर वॉक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में डिजिटलाइजेशन का दौर काफी तेजी से बढ़ा है। खासतौर से पिछले दो सालों के अंदर यानी कोरोना महामारी के दौरान डिजिटलाइजेशन में काफी तेजी देखी गई है। अब हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने लगा है, घर बैठे ऑनलाइन ही सारा काम निपटाने लगे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों को फायदा भी मिलता है, कभी-कभी किसी सामान पर अच्छा खासा ऑफर मिल जाता है। ऐसे में लोग ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करने लगे हैं। यही वजह है कि आजकल साइबर अपराधी इसका फायदा भी उठाने लगे हैं, जालसाज लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं, ऐसे में आपको काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
आजकल लोग सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया साइट्स पर गुजारते हैं। जालसाज भी इन्हीं प्लेटफॉर्म का सहारा लेने लगे हैं। साइबर अपराधी इन सोशल मीडिया साइट्स पर कई तरह की शॉपिंग साइट में बड़े डिस्काउंट का लालच दिखाकर लोगों को लूटते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डिस्काउंट का विज्ञापन देखने के बाद आप सबसे पहले उस वेबसाइट के बारे में अच्छे से पता कर लें। साथ ही ये भी ध्यान दें कि इसकी रिटर्न पॉलिसी क्या है। अगर आपको शक लगे तो उस वेबसाइट से शॉपिंग करने से बचें। अगर सोशल मीडिया पर नजर आने वाला प्रोडक्ट आपको लेना भी है तो कोशिश करें की आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिले। इससे आपके बैंक की डिटेल्स साइबर अपराधियों के पास नहीं पहुंच पाएगी।

ज्यादा डिस्काउंट मिलने पर जरूर करें क्रॉस चेक

कई बार लोग ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में पड़ जाते हैं और साइबर अपराधी इस बात का फायदा उठा लेते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर किसी तरह के प्रोडक्ट पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट देख रहे हैं, तो सबसे पहले उसे किसी अन्य साइट पर जाकर भी जरूर क्रॉस चेक करें।

ये भी पढ़ें: 5जी -रिलायंस जियो ने दिल्ली में छुआ 600 एमबीपीएस का आंकड़ा

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन

SHARE