यमुनानगर: मानसून की पहली बारिश में बह गई करोड़ों की पटरी

0
359

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
मलिकपुर बांगर,खानुवाला और रुकाली के पास सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई करोड़ों रुपये की लागत से पटड़ी सीजन की पहली बरसात भी नहीं झेल पाई। करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई पकड़ी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें बरसात के कारण मिट्टी खिसकने से गहरे खदान हो गए हैं। वहीं पत्थरों के स्टड़ वाली साइड में भारी बरसात के चलते मिट्टी खिसकने से पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। दूसरी ओर खानूवाला की तरफ भी बनाई गई पटड़ी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हो रही है। इसी प्रकार रुकाली में भी सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई पटड़ी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आपको बता दें कि सिंचाई विभाग द्वारा मलिकपुर बांगर,खानुवाला व रुकाली में सोम नदी पर दादूपुर सैनी,लेदी, कोट, हडोली, शेरपुर आदि जगहों में सोम नदी में आई बाढ़ का पानी नुकसान ना करें। इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से सोम नदी के किनारों पर पटड़ी का निर्माण करवाया गया था लेकिन मानसून की पहली तेज बरसात में ही करोडो रुपए की लागत से बनी पटड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आसपास के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेका कंपनी द्वारा पटडी निर्माण में सही तरीके से कार्य नहीं किया गया जिसके चलते सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई करोड़ों रुपए की लागत की पटड़ी पहली ही बरसात नहीं जेल पाई और क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त पटरी के टूटने का भय सता रहा है क्योंकि अभी बरसात के सीजन का आधा ही समय गुजरा है और मौसम विभाग के अनुसार अभी बरसाते और अधिक तेजी से होने का अनुमान लगाया गया है जिसके चलते सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई पटड़ी क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा बना हुआ है। सिंचाई विभाग के एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि खानुवाला, रुकाली और मलिकपुर बांगर में नवनिर्मित पटडी के क्षतिग्रस्त होने की उनको सूचना नहीं है फिर भी वह मौके पर जाकर पटड़ी का निरीक्षण करेंगे और ठेका कंपनी को क्षतिग्रस्त हुई पटडी को रिपेयर करने के आदेश दिए जाएंगे।

SHARE