पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में बैठक, अपराध पर अंकुश की चर्चा : Crime Review Meeting

0
380
Crime Review Meeting
Crime Review Meeting

Crime Review Meeting

प्रवीण वालिया, करनाल:
पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा मीटिंग और ला एंड ऑर्डर के मद्देनजर एक बैठक हुई। यह मीटिंग पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज, करनाल ममता सिंह आईपीएस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक को पुलिस लाइन में पंहुचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अपराध समीक्षा मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पंहुचने पर पुलिस अधीक्षक की ओर से स्वागत किया गया।

Also Read : शराबी का 112 पर कॉल, बोला- चेक कर रहा था गाड़ी आएगी या नहीं : Drunk Drunken Calls On 112

कानून और व्यवस्था पर रही चर्चा

पुलिस महानिरीक्षक की ओर से सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों कोे कानून और व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुये सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जिला में महिलाओं की सुरक्षा, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करों तथा गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। Crime Review Meeting

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से किए गए व्यापक प्रबंधों बारे पुलिस महानिरीक्षक को विस्तार से अवगत करवाया गया। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि थाना और चौकियों शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्यवाही करें। किसी के साथ भी अभद्र व्यवहार ना करें। किसी भी दर्ज मुकदमें की जांच बेवजह लंबित ना रखें तथा तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसकी माननीय न्यायालय में अंतिम रिर्पोट पेश करें।

आमजन के साथ तालमेल बनाने की पैरवी

क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना कर निरंतर गस्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें। जिले में घटित होने वाली स्नेचिंग की वारदातों पर भी अंकुश लगाने वाले उचित दिशा निर्देश दिए गए। संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग करने के साथ ही पीओ व बेल जम्पर को काबू करें। अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करते हुये आमजन का सहयोग लेकर अपराधों पर अंकुश लगाएं। वंही अपराध समीक्षा मीटिंग में पधारने व मार्गदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक का धन्यवाद किया गया और ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहने के लिये अनुरोध किया गया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पा खत्री, एएसपी इन्द्री हिमाद्री कौशिक, डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार, डीएसपी करनाल श्री विजय देशवाल, डीएसपी घरौंडा जय सिंह, डीएसपी शहर अभिलक्ष जोशी और सभी थाना के प्रबंधक मौजूद रहे।

Crime Review Meeting
SHARE