Covid Today Update: देश में कोरोना के 176 नए केस, पांच मौतें , चीन में फिर स्थिति बदतर

0
343
Covid Today Update
देश में कोरोना 176 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Covid Today Update): देश में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 176 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान पांच और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद महामारी की शुरुआत से अब तक कोरोना से भारत में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,672 हो गई है। कल भारत में कोरोना के 167 नए केस सामने आए थे। दूसरी तरफ चीन में फिर हालात बदहाल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें –  GST 48th meeting : जीएसटी की बैठक में कुछ क्राइम को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने पर सहमति बनी

सक्रिय मरीज घटकर 3,552 रहे, मृत्यु दर इतनी

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,552 रह गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 फीसदी है, जबकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.8 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मरीजों की संख्या में 56 की कमी दर्ज की गई है। महामारी की शुरुआत से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,41,728 हो गई है। देश कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

अब तक 220 करोड़ खुराक दी गई, कब कितने थे केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशव्यापी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी। इसके बाद 23 अगस्त 2020 को यह संख्या 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी।

यह भी पढ़ें – Transgender Judge Joyita Mondal : ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों व विकास के लिए आरक्षण जरूरी

इस साल जनवरी में चार करोड़ के पार हो गए थे मामले

कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख से ज्यादा हो गई। पिछले साल चार मई को भारत में कोविड संक्रमितों की संख्या दो करोड़ हो गई थी। इसके बाद 23 जून 2021 को यह संख्या तीन करोड़ के पार पहुंच गई। वहीं इस साल 25 जनवरी कोदेश में कोविड के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

चीन में अंतिम संस्कार के लिए हो रही मारामारी

कोविड-19 के कारण चीन में दिन-ब-दिन देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। एक और राजधानी बीजिंग व शंघाई सहित चीन के कई शहरों में जहां कोरोना के नए मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं दूसरी तरफ कोविड के कारण हो रही मौतों के बाद शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी मारामारी के हालात होने लगे हैं। बीजिंग के शवदाह गृह पर कल अंतिम संस्कार के लिए कतारें लग गई और मारामारी जैसे हालात सामने आए।

अप्रैल तक चीन में कोरोना से संक्रमित होगी एक तिहाई आबादी

शिकागो। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के मामले बढ़ने से चीन में अगले साल के अंत तक 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमई) के नए अनुमानों के अनुसार चीन में कोरोना के मामले 1 अप्रैल के आसपास चरम पर होंगे और उस दौरान इस संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा भी 322,000 तक पहुंच जाएगा। आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे का कहना है कि अनुसार, चीन की लगभग एक तिहाई आबादी अगले साल अप्रैल तक कोरोना से संक्रमित हो चुकी होगी।

यह भी पढ़ें – देश को सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ पूरे करने जरूरी : राजनाथ

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

SHARE