Coronavirus संक्रमण के 7663 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

0
216
Coronavirus

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है।

  • राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत
  • अब तक टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी

सक्रिय केस 61,233, 6702 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोविड-19 के 6,702 लोग ठीक भी हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 61,233 हो गई है। ताजा 11 मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई है।

दिल्ली और केरल में चार-चार लोगों की मौत

दिल्ली और केरल में चार-चार, जबकि हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मौतें हुई है। देश में कोविड मामलों की संख्या 4,48,34,859 दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, सक्रिय मामले कुल संक्रमितों का 0.14 प्रतिशत है। राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Karnal News: हरियाणा के करनाल में राइस मिल ढही, कई कर्मियों के दबे होने की आशंका

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE