Coronavirus India: कोविड-19 के 656 नए केस, एक मरीज की मौत

0
190
Coronavirus India
देश में कोविड-19 के 656 नए केस, एक मरीज की मौत। 

Aaj Samaj (आज समाज), Coronavirus India, नई दिल्ली: देश भर में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 656 मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3742 हो गई है। 656 नए मामलों के बाद कोरान महामारी की शुरुआत से देश में कोविड मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,08,620) हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,545 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

व्यापक प्रकार को कवर करने वाले टीके की आवश्यकता : रणदीप

दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 पर कहा, हमें एक ऐसे टीके की आवश्यकता है जो वायरस के व्यापक प्रकार को कवर करे। हमारे यहां कई उत्परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा, जेएन.1 ओमिक्रॉन की उपवंशावली है। एक वैक्सीन जो ओमीक्रॉन के खिलाफ बनाई गई है वह इस वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी होगी।

बदलते रहेंगे वैरिएंट, तैयारी बरकरार रखना जरूरी

पूर्व एम्स निदेशक ने कहा, हमें यह दिखाने के लिए सबसे पहले अधिक डेटा की आवश्यकता है कि जनसंख्या में वर्तमान प्रतिरक्षा क्या है और जो सुरक्षा हमें पिछले टीकाकरण के आधार पर मिली है, उसके आधार पर ही हम यह तय कर सकते हैं कि क्या हमें एक नए टीके की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, वैरिएंट बदलते रहेंगे इसलिए हमें कुछ ऐसे कदम उठाने होंगे जिसे इनसे ठीक से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE