Corona virus infection- 2573 new cases in 24 hours in the country, 83 deaths, number of infected in the country 42836 patients, 1389 deaths: कोरोना वायरस संक्रमण- देश में चौबीस घंटे में 24 घंटे में2573 नए मामले, 83 की मौत, पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 42836 मरीज, 1389 मौतें

0
260

नई दिल्ली। भारत में धीरे-धीरे अब कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस की चपेट में इस समय 42,836 लोग आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकडों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से 1389 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 29,685 व्यक्ति महामारी से  पीड़ित हैं। जबकि पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2573 नए मामले सामने आए हैंऔर 83 लोगों को की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोग स्वस्थ हुए हैं।  कोरोना वायरस से संक्रमित होनेके बाद स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 11762 (1 माइग्रेटेड)है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार शाम पांच बजे आंकड़े जारी किए और बताया कि कोविड-19का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। इससे सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्रहै जहां अब तक 548 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 165, गुजरात में 290 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 12974 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 5428 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 4549 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे और 3023 केस के साथ तमिलनाडु चौथे स्थान पर है।

SHARE