Corona Update 4 April 2023: कोरोना के 3038 नए मामले, एक्टिव की संख्या, 21,179

0
132
Corona Update 4 April 2023
कोरोना के 3038 नए मामले, एक्टिव की संख्या, 21,179

Corona Update 4 April 2023: देश में कोरोना के नए मामलों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार की तुलना में आज नए मामलों की संख्या कम रही लेकिन दैनिक आंकड़ा 3000 से ऊपर ही रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 3,038 नए मामले सामने आएं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 21,179 हो गई है।

  • भारत में कुछ दिन से नए केसों में भारी उछाल
  • सोमवार को दर्ज किए गए थे 3641 नए केस

महामारी से कल 11 लोगों की मौत हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस दर्ज किए गए थे और महामारी से 11 लोगों की मौत हुई थी। केरल में पांच, महाराष्ट्र में तीन, जबकि दिल्ली, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से जान गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सोमवार को सक्रिय मामले 20,219 हो गए थे।

शुरुआत से मृतक संख्या 5.30 लाख से ज्यादा

महामारी की शुरुआत से कोरोना से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 892 हो गई है। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,47,26,246 पर पहुंच गया है। इनमें से ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 41 लाख 75 हजार 135 है। बता दें कि भारत में कोविड मामलों में पिछले कुछ दिन से उछाल आया है।

एक अप्रैल को इतने थे दैनिक केस

एक अप्रैल को 2994, दो अप्रैल को 3,824 और तीन अप्रैल को 3,641 संक्रमण के नए केस मिले। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को प्रयोगशाला में पृथक किया गया है और इसका अध्ययन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए स्वरूप से सावधान रहने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी (10 फरवरी 2023) अंतरराष्ट्रीय आगमन के दिशा-निर्देशों में उड़ानों में मास्क के उपयोग की सलाह दी गई है।

चिंता करने नहीं, सतर्कता की जरूरत : मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बढ़ते कोविड मामलों के बीच सोमवार को कहा कि देश में ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों के बढ़ने का कारण वायरस के एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट का प्रसार भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Banarasi Pan Langda Mango GI Tag: दुनिया चखेगी अब बनारसी पान और बनारसी ‘लंगड़ा’ का स्वाद

 

SHARE