Corona epidemic – all records broken in the country so far, 75760 new corona infected in last 24 hours, figure reached 3.3 million in the country: कोरोना महामारी- देश में टूटे अब तक सभी रिर्काड, पिछले 24 घंटे में 75760 नए कोरोना संक्रमित, देश में आंकड़ा 33 लाख पहुंचा

0
213

नई दिल्ली। कोरोना वायरस हर रोज नए रिर्काड बना रहा है। देश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित की संख्या ने अब तक के सभी रिर्काड तोड़ दिए हैं। बीते चौबीस घंटे में 75,760 नए कोरोना संक्रमित मिले हैंऔर इन आंकड़ों के साथ देश में नए पॉजिटिव केस अब 33 लाख के पार हो गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1023 मरीजों की मौत भी हो गईहै। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार देश मेंकोरोना के कुल मामले 33,10,235 हो गए हैं। इनमें से 7,25,991 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही अभी तक 25,23,772 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। पूरे देश में अब तक कोरोना के कारण 60,472 मरीजों की मौत हुई है। वहीं ओडिशा केसीएम नवीन पटनायन ने कोरोना वायरस कहर के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे ओडिशा के गरीब परिवारों और जरूरतमंदो के लिए 200 करोड़ रुपये के विशेष सहायता पैकेज की मंजूरी दी। सीएम नवीन पटनायक ने राज्य में कोविड-19 के हालात और उसके प्रबंधन की समीक्षा बैठक में इस राहत पैकेज का एलान किया। आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री पटनायक ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार पर जोर देते हुए कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित राज्य में गरीब और अत्यंत गरीब परिवारों के लिए 200 करोड़ रुपये के विशेष सहायता पैकेज को मंजूरी दी। यह विशेष सहयोग पैकेज ग्रामीण गरीब, बहुत गरीब और प्रवासियों को आजीविका गतिविधियों के विकास में मदद करेगा।’

SHARE