शहजादपुर: अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा के नाम सौंपा ज्ञापन

0
293

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ, हरियाणा (संबंधित भारतीय मजदूर संघ) ने तय कार्यक्रम अनुसार एस ई के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला मंत्री कंवर पाल ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा से जुड़े कर्मचारियों ने विद्युत विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने अउर महोदय से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इन मांगों पर संज्ञान लेते हुए संगठन के साथ वार्ता करें और कच्चे कर्मचारियों को आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें । उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगे पूरे प्रदेश में हरियाणा एक हरियाणवी एक की तर्ज पर एक स्टेट एक रेट जल्द से जल्द लागू करे। ठेकेदार को बाहर करते हुए 58 साल तक रोजगार सुरक्षित करे। इसके अलावा जो कर्मचारी ई एस आई के दायरे से बाहर हो चुके हैं उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान करे। पार्ट 1 के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को पार्ट 2 में समायोजित एवं उन्ही की तरह कैजुअल, मेडिकल लीव मिले और पार्ट टाइम जो पिछले काफी सालों से काम कर रहे हैं उन्हें कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और कर्मचारी को मिलने वाली सभी सुविधा दी जाए और श्रम कानूनों की पालना करते हुए पिछले 10-15 सालों से कार्य कर रहे अनस्किल्ड कर्मचारियों को सकिल्ड माना जाए। अन्य कर्मचारी कर्मचारियों से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ जिला प्रधान गोपाल कृष्ण धीमान, जिला मंत्री कंवर पाल सिंह, कार्यालय सचिव तरसेम सिंह राणा मुख्य वक्ता रहे। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ जिला सचिव संदीप कुमार, दिनेश कंबोज, डिवीजन प्रधान नरेश कुमार, डिवीजन प्रधान देवेंद्र सैनी, यूनिट सबडिवीजन प्रधान शहजादपुर मनोज कुमार, सब डिवीजन संदीप कुमार, अंबाला शहर डिवीजन सचिव हरीश कुमार, प्रधान मिंटू कुमार, गोल्डी मौजूद रहे।

SHARE