Karnal News: करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कंटेनर गिरे

0
106
करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कंटेनर गिरे
करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कंटेनर गिरे

दिल्ली-अमृतसर रेलवे लाइन पर ब्रेक लगे
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से अचानक 8 से 10 कंटेनर गिर गए। जिससे दोनों तरफ का रेलवे ट्रैक जाम हो गया। सूचना मिलने पर जीआरपी और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से आने वाली ट्रेनों को रुकवाया। गनीमत रही कि कंटेनर खाली थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल रेलवे कर्मचारी दोनों लाइनों से कंटेनर उठाने में लगे हुए हैं। ताकि ट्रैक के दोनों तरफ से आने वाली ट्रेनों को शुरू किया जा सके। चंडीगढ से दिल्ली की तरफ यह माल गाड़ी जा रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिस कर्मचारी अरुण ने बताया कि सुबह करीब 4:23 बजे रेलवे ट्रक फ्लाईओवर से आ रहे ट्रक चालक ने डायल 112 पर कॉल कर हादसे की सूचना दी। जिसके बाद उसने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलने पर जीआरपी समेत रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे।

डेढ़ किलोमीटर दूर रुकी ट्रेन

सुबह जब चलती ट्रेन से एक के बाद एक कंटेनर गिरने लगे तो ट्रेन के लोको पायलट को करीब डेढ़ किलोमीटर जाने के बाद पता चला कि कंटेनर ट्रेन से गिर रहे हैं। इस दौरान रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कंटेनरों ने बिजली के तार भी तोड़ दिए जो ट्रेनों को चलाने के काम आते हैं। स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि सुबह जब यह हादसा हुआ तो आसपास रहने वाले लोगों के घर हिल गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

ट्रैक को किया जा रहा बहाल

सुबह सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रेलवे की टीम ट्रैक को बहाल करने में जुटी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चलती मालगाड़ी से कंटेनर कैसे नीचे गिरे। एहतियात के तौर पर दिल्ली से अमृतसर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। ट्रैक की मरम्मत होने के बाद ही ट्रेनें आगे बढ़ेंगी। इस मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।