Haryana News: विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के बिगड़े बोल

0
143
विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के बिगड़े बोल
Haryana News: विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के बिगड़े बोल

कोई कह रहा जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा दूंगा
कोई बोला- 50 वोट पर मिलेगी एक नौकरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होती। उसकी दिन तस्वीर साफ होगी की प्रदेश की सत्ता का ताज किस पार्टी के सिर सजेगा। कौन किंग बनेगा और कौन किंगमेकर की भूमिका निभाएंगा। उससे पहले चलने वाले चुनाव प्रचार के दौरान सभी नेता जमकर एक दूसरें पर हमला बोलते है। सभी पार्टियों के नेता उल्टे-सीधे बयान देकर प्रदेश की जनता का माहौल अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत है। कहीं बार यहीं बयान नेता व पार्टी दोनों के गले की फांस बन जाते है। मुंह से निकला एक शब्द सत्ता परिवर्तन करने में काफी होता है। इसीलिए वाणी पर संयम रखने के लिए बार-बार नेताओं को पार्टी हाईकमान द्वारा हिदायत भी दी जाती है। लेकिन फिर भी बहुत से नेता अनाप-शनाप बयानबाजी से बाज नहीं आते। वह अखबारों की सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते है। इस चुनाव में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के नता अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए ऐेसे बयान दें रहे है जिनका कोई सरोकार नहीं है।

50 वोट पर एक नौकरी देंगे: नीरज शार्मा

फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने एक जनसभा में कहा था कि भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने एक और बयान देकर कहा कि जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना।

20-25% ज्यादा दे देंगे: कुलदीप शर्मा

गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने एक सभा में कहा कि इस बार हुड्डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा, उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे। वहीं उनके बेटे चाणक्य ने एक जनसभा में कहा कि मैं आपको अपना नंबर देकर जाउंगा और आप अपना सिर्फ रोल नंबर लेकर मेरे पास आना, चौधरी भूपेंद्र हुड्डा के पास आपका आवेदन लेकर मैं जाउंगा।

पहले अपना घर भरेंगे: गोगी

असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर गोगी ने पब्लिक मीटिंग में कहा कि सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है।

कुनबों के हिसाब से नौकरियां लगवाऊंगा: वीरेंद्र राठौर

हरियाणा के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र राठौर ने चुनावी रैली में कहा कि मैं कुनबों के हिसाब से नौकरियां लगवाऊंगा, मुझे पता है कि यह हिमालय चढ़ने जितना कठिन है, लेकिन मैं हिमालय चढ़ने का साहस रखता हूं।

जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे

फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन कुमार सिंगला ने एक जनसभा में कहा कि यह हमारा घोषणापत्र है, जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी, चुपचाप रहो शांति से सुनो। वहीं कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कितने नौजवानों को नौकरी दूंगा विधानसभा से, ये आप सोच नहीं सकते. हरियाणा की नौकरी की जो लिस्ट जाएगी, किसी के 50 लोग जाएंगे तो लखन सिंगला के 100 जाएंगे।

5000 लोगों को दूंगा नौकरी: उदयभान

होडल से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सरकार हमारी आएगी और उदयभान सरकार के केंद्र में होगा। कम से कम 5000 बंदों को सरकारी नौकरी में लगाएंगे। यह हमारा वादा है।

राहुल गांधी को देनी पड़ी सफाई

हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी को पहले दौरे पर ही कांग्रेस नेताओं की बड़बोली बयानबाजी पर सफाई देनी पड़ी थी। हिसार रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि सबसे जरूरी बात सुनिए, जो 2 लाख नौकरियां दी जाएंगी। हरियाणा के युवाओं को दी जाएंगी। ये हर एक जाति को, सबको फेयरनेस के साथ इक्वली (बराबर) दी जाएंगी। हरियाणा की हर एक जाति को ये नौकरी मिलेंगी।

यह भी पढ़ें :  Madhya Pradesh Accident: मैहर जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 24 घायल