Dream Girl Hema Malini : बेटी हूँ कर सकती हूं कहने वाली कांग्रेस आज भाजपा नेत्री के मामले में चुप:-रेणु भाटिया

0
17
रेणु भाटिया
रेणु भाटिया

 

  • बीजेपी सांसद और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किल बढ़ी

Aaj Samaj (आज समाज), Dream Girl Hema Malini, करनाल, इशिका ठाकुर : बीजेपी सांसद और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किल बढ़ी । महिला आयोग ने सुरजेवाला को जारी किया नोटिस, 9 अप्रैल को पंचकुला किया तलब ।

बीते दिनों ही रणदीप सुरजेवाला के द्वारा हेमा मालिनी के ऊपर एक विवादित बयान दिया गया था जो पिछले दो दिन से काफी वायरल हो रहा है जहां इसके ऊपर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही है तो वहीं अब महिला आयोग ने भी इसके ऊपर संज्ञान लिया है, रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेता पहले भी महिलाओं को लेकर कई बार ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं.

कांग्रेस की नीति है महिलाओं के बारे में अभद्र बोलने की : भाटिया

महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने कहा रणदीप सुरेजवाला के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओ को निशाने पर लिया । भाटिया ने कहा कि बेटी हूं कर सकती हू कहने वाली कांग्रेस आज चुप है , हुड्डा शैलजा को शादी वाली घोड़ी कहते है लेकिन उनके ऊपर कोई नही बोलता , कांग्रेस नेता कंगना राणावत पर अभद्र टिप्पणी करते है । भाटिया ने कहा ये कांग्रेस की नीति है महिलाओं के बारे में अभद्र बोलने की । उन्होंने कहा कि महिला आयोग ने रणदीप को नोटिस जारी कर दिया है ।

हालांकि इस मामले के ऊपर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पष्टीकरण भी दिया है जिसमें उन्होंने कहा उनके इस बयान को एडिट करके चलाया जा रहा है उनके कहने का भावार्थ कुछ और था लेकिन उसको किसी और नजरिया से चलाया जा रहा है. हालांकि पहले भी चुनाव के समय में ऐसे भाषण बाजी देखने को मिली जहां महिलाओं के ऊपर नेता टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं लेकिन इस बार रणदीप सुरजेवाला के ऊपर इस बयान को लेकर महिला आयोग ने गंभीरता से संज्ञान लिया है.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election: अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने नारनौल विधानसभा के गांवों में की ग्रामीण जनसभाएं

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार

SHARE