Hissar Letest News कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

0
304
Hissar Letest News

Hissar Letest News

आज समाज डिजिटल, हिसार
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत के सामान में बेतहाशा वृद्धि होने के विरोध में 4 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना व रोष प्रदर्शन करने का निर्णय किया। बैठक के लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में रसोई गैस सिलेंडर पर सब्जी व फूलों की माला पहनाकर महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।

केंद्र व प्रदेश सरकार जुल्मों की सरकार : बजरंग गर्ग

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जुल्मों की सरकार है जिन्होंने झूठे व्यादे व घोषणा करने के सिवाय कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश में लगातार महंगाई आसमान छू रही है।

यहां तक की खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत का सामान में बेतहाशा वृद्धि हुई है, इतना ही नहीं हाल ही में हुए चुनावों में भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए हर घर में मुफ्त रसोई सिलेंडर देने का व्यादा किया था। सरकार बनने के बाद मुफ्त रसोई सिलेंडर देना तो दूर की बात रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपए भारी-भरकम बढ़ोतरी करने के साथ-साथ लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोडऩे का काम किया और देश की जनता महंगाई की मार से बेहद दुखी है।

महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए

बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ डालकर जनता के अच्छे दिन लाने का काम किया है। गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार 8-10 बड़े घरानों को मालामाल करके जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है जो उचित नहीं है क्योंकि आज 8-10 घराने रात दिन अमीर होते जा रहे हैं और गरीब व मध्यम व्यक्ति लगातार पीछड़ता जा रहा है।

सरकार को बड़े घराने की बजाए गरीब व मध्यम वर्ग के व्यक्ति के हित में कार्य करना चाहिए और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि महंगाई के विरोध में लगातार कांग्रेस पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है।

जब तक भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापिस नहीं लेती कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर पर प्रदर्शन जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी गरीब, मध्यम व आम जनता की पार्टी है।

यह लोग रहे मोके पर मौजूद Hissar Letest News

इस अवसर पर एचपीसीसी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ चौधरी, लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, रामनिवास राड़ा, रणधीर पनिहार, प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, बाला देवी, हरिकिशन प्रभु वाला, एडवोकेट कमलेश सहरावत, अमर गुप्ता, एडवोकेट श्वेता शर्मा, जोगीराम खेदड़, रणदीप लोहचब, भीम सिंह महेशवाल, निरंजन गोयल, जेपी ज्याणी, कुलवंत सिंह सैनी, विशाल कड़वासरा, दीवान सिंह, अनिल बिश्नोई, साधु राम, एडवोकेट विपिन सलेमगढ़, प्रो. गोविंद यादव, उमेद सिंह, विमलेश कुमार, विवेक शर्मा, एडवोकेट साहिल वर्मा, एडवोकेट दीपिका, एडवोकेट लोकेट गौरव, राज मोर, अनिल बागड़ी, सुशील बिश्नोई टोकस, जितेंद्र सैनी, नवीन पुनिया, मनीष कुमार, सतवीर खेदड़, रघुवीर कुमार, जयपाल खेदड़, विनोद कुमार बरवाला, राम सिंह, विक्टर डेविड ,वीर सिंह, अंकित भूना, एडवोकेट राजकुमार बामल आदि भारी संख्या में नेता मौजूद थे।

Hissar Letest News

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook