C-Vigil App : आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत अब सि-विजिल एप करवा सकते हैं दर्ज

0
20

Aaj Samaj (आज समाज),C-Vigil App, पानीपत : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गये सिविजल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत अब आम नागरिक भी इस पर दर्ज करवा सकता है। सि-विजिल एप के लिए कोई भी नागरिक अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड कर सकता हैं, जहां पर भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना होती है तो उसकी वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर भेज सकता हैं। उन्होंने बताया कि सि-विजिल ऐप पर शिकायत आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई टीम मौके पर जाकर कार्यवाही करेगी और समस्या का निदान करेगी। सीविजल ऐप पर जो शिकायत प्राप्त होगी, 100 मिनट के अंदर उसका समाधान किया जायेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE