कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 में से पांच मामले हल Committee Meeting

0
626
Committee Meeting

मनोज वर्मा, कैथल:

Committee Meeting: कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में रखे गए 14 विषयों में 5 का मौके पर ही निपटारा कर दिया। अन्य संबंधित मामलों में संबधित अधिकारियों को विषयगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निर्धारित कार्यक्रम के तहत वीरवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की। मंत्री ने एजेंडा अनुसार मामलों को सुना। इस मौके पर विधायक लीला राम, उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, एडीसी संवर्तक सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read : खेत में काम करते समय करंट से किसान की मौत Farmer Died Due To Current

शिकायत नंबर एक-विजिलेंस जांच हो (Committee Meeting)

शिकायत नम्बर 1 में परिवहन मंत्री (Transport Minister) मूलचंद शर्मा ने निर्देश दिए कि बलिहार सिंह के मामले में जांच विजिलेंस द्वारा करवाई जाएगी। प्रार्थी की शिकायत का सही तरीके से निपटारा बहुत जरूरी है। दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। मंत्री ने प्रार्थी के भाई को कहा कि वे मेरा नम्बर ले लें मैं उनकी पूरी मदद करूंगा। इस प्रकार यह मामला लंबित रखा गया है।

यह है शिकायत नंबर दो-प्लाट का मामला (Committee Meeting)

Committee Meeting

शिकायत नम्बर 2 में प्रेमचंद पुत्र रामेश्वर दास ने शिकायत की कि उसने मंडी टाउनशिप पूंडरी में बोली पर प्लाट खरीदा था, लेकिन यह कंपाउंड किया हुआ है। मंत्री ने प्रार्थी की शिकायत को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित प्रार्थी को जमा करवाई गई राशि का रिफंड मिलना चाहिए और एक महीने के अंदर-अंदर संबंधित अधिकारी कार्रवाई करें।

इस विषय को लेकर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि, संदर्भित विषय को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर दी गई है। इस प्रकार इस मामले को फाईल कर दिया गया है।

शिकायत नंबर तीन-प्लाट का मामला (Committee Meeting)

शिकायत नम्बर 3 के तहत शिकायतकर्ता प्रेमचंद पुत्र रामचंद्र निवासी गुहला-चीका ने शिकायत की कि, उसने वार्ड नम्बर 7 चीका में तीन मरले का प्लाट लिया था, जिसकी किश्त अलॉटमेंट के हिसाब से जमा करवाई गई थी और अपने आधार पर बिजली व पानी का कनेक्शन लिया हुआ था, लेकिन सम्पदा अधिकारी कार्यालय द्वारा रिफंड संबंधित विषय को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्री मूलचंद शर्मा ने विषय को गंभीरता से लेते हुए सम्पदा अधिकारी को निर्देश दिए कि, वे प्रार्थी की शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें।

Read Also : सालगिरह पर गोधन के चारे के लिए दिए 5100 रुपये  Godhan Service on Auspicious Occasion

Also Read : यूक्रेन में फंसे युवकों के परिजन पहुंचे सीएम हाउस, वापसी की गुहार Students Trapped In Ukraine

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE