Cold Weathers: पहाड़ों पर बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत में बढ़ाई ठंड, धुंध भी बनने लगी आफत

0
115
Cold Weathers
मशहूर पर्यटन स्थल मनाली स्थित अटल टनल रोहतांग के दक्षिण पोर्टल पर शुक्रवार को ताजा बर्फबारी के बाद बर्फ से ढके पहाड़ों का दिलकश नजारा।

Aaj Samaj (आज समाज), Cold Weathers, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर हुई बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाएं चलने लगी हैं और इससे समूचे उत्तर भारत में अब ठंड में और इजाफा हो गया है। दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में भी तेज बारिश व कई जगह ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट हुई है। साथ ही धुंध भी अब आफत बनने लगी है।

लाहौल घाटी, रोहतांग व मसूरी के पर्वतीय क्षेत्र भी बर्फ से ढके

हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह कई जगह बहुत ज्यादा धुंध थी। करीब 9.30 बजे मौसम खुला। हिमाचल में पूरी लाहौल घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, धुंधी क्षेत्र व आसपास के इलाकों में करीब चार इंच ताजा हिमपात हुआ है। इससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बाधित है।

कश्मीर : ऐतिहासिक मुगल रोड पर ढाई फुट हिमपात

ताजा हिमपात के चलते जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड को अस्थायी तौर पर यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। यहां पोशाना से पीर की गली तक एक से ढाई फुट हिमपात दर्ज किया गया है। कुपवाड़ा में ताजा बर्फबारी के कारण कुपवाड़ा से तंगधार केरन मार्ग बंद हो गया है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हुए हिमपात के कारण राज्य के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी सहित निचले इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। दोपहर बाद बर्फीली हवाएं चलने से ठंड में इजाफा हो रहा है।

बारिश से हरियाणा-पंजाब में गिरा पारा, धुंध बनेगी आफत

बारिश के बाद हरियाणा व पंजाब में भी पारा लुढ़क गया है। अब दोनों राज्यों में धुंध आफत बढ़ा सकती है। हरियाणा के शहरों में पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे सर्दी बढ़ गई है। वहीं, अंबाला में पांच डिग्री तापमान की गिरावट दर्ज की गई। जबकि रोहतक में 4.9, नारनौल में 2.8 की गिरावट रिकॉर्ड की गई। वहीं पंजाब के भी अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बारिश की वजह से प्रदेश की हवा साफ हो गई है। सबसे ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस तापमान लुधियाना का दर्ज किया गया। वहीं रोपड़ का पारा 15.7 डिग्री रहा।

चेन्नई व आसपास आज और कल बारिश का आरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 2 और 3 दिसंबर को चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि लगातार बारिश के कारण चेन्नई में कई जगह जलभराव के बाद पहले ही स्कूल बंद हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE