Cold Wave Fog: कोहरे में गुम दिल्ली-एनसीआर सहित समूचा उत्तर भारत, 31 तक नहीं राहत के आसार

0
152
Cold Wave Fog
कोहरे में गुम दिल्ली-एनसीआर सहित समूचा उत्तर भारत, 31 तक राहत के आसार नहीं

Aaj Samaj (आज समाज), Cold Wave Fog, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर सहित समूचे उत्तर भारत में आज सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को ड्राइव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह-सुबह सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। ठंड में भी और इजाफा हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड व राजस्थान सहित देश के 15 राज्यों में 31 दिसंबर तक घना कोहरा रहने का अनुमान है।

आज के लिए आरेंज और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट

आईएमडी ने आज के लिए कोहरे का आॅरेंज और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह के समय कोहरा करेगा। पांच दिन तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि 27 से 31 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा पड़ सकता है। वहीं गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान है।

अमृतसर में जीरो रहा दृश्यता का स्तर

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर पंजाब के अमृतसर- में दृश्यता का स्तर जीरो दर्ज किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली, प्रयागराज व लखनऊ में 25-25, वाराणसी में 50 व झांसी में विजिबिलिटी 200 मीटर रही। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विजिबिलिटी 200 मीटर, राजस्थान के गंगानगर 50 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग में 50 और दिल्ली के पालम इलाके में सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई।

उड़ानें व ट्रेनें प्रभावित

घने कोहरे के कारण बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में खासकर उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है जिन्हें सुबह जल्दी घरों से निकलना होता है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई। इसके अलावा कोहरे के कारण 14 ट्रेनों के आगमन में भी देरी हुई।

आज 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही

घने कोहरे के कारण आज दिल्ली आने वाली या दिल्ली स्टेशनों से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जम्मू राजधानी-2 घंटे 43 मिनट देरी से, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस-4 घंटे 54 मिनट लेट, जीटी एक्सप्रेस-3 घंटे 53 मिनट लेट, उत्तर संपर्कक्रांति-2 घंटे 13 मिनट देरी से, महाबोधि एक्सप्रेस-5 घंटे लेट और गोरखधाम एक्सप्रेस-3 घंटे 49 मिनट लेट चल रही है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE