कोहिप कनाडा की लुधियाना इकाई की बैठक संपन्न

0
252

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
अंतरराष्ट्रीय संस्था कोहिप (कनाडा ) की लुधियाना इकाई के सदस्यों और डेलीगेट की एक विशेष मीटिंग हुई। जिसमें संस्था के चेयरमैन रोशन पाठक, प्रेसिडेंट ओवरसीज कुलवंत कौर चन्न, डॉ. कमलजीत सिंह टिब्बा प्रधान पंजाब चेप्टर, डॉ. नायब सिंह मंडेर कन्वीनर प्रधान हरियाणा चेप्टर ने योग्य नेतृत्व दिया। कोहिप की स्टेट सेक्रेट्री प्रिंसिपल मोनिका मल्होत्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची और वाइस प्रेसिडेंट रश्मि शर्मा विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। जिला प्रेसिडेंट करमजीत सिंह ग्रेवाल (नेशनल अवॉर्डी) ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कोहिप के उद्देश्य विश्व शांति, पंजाबी भाषा का विकास, वातावरण की संभाल बारे जागरूक किया। प्रिंसिपल मोनिका मल्होत्रा ने कनाडा में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पंजाबी कॉन्फ्रेंस संबंधी खोज पत्र तैयार करने, कॉन्फ्रेंस के उद्देश्यों, शर्तों और नियम बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वाइस प्रेसिडेंट रश्मि शर्मा ने ही पंजाबियत को समर्पित अपने विचार प्रकट किए । डायरेक्टर पनसप सिम्मी पसान प्रोफेसर इंद्रजीत हारा, कुकू ग्रेवाल, गीनाक्षी, एडवोकेट हरिओम जिंदल, मुकेश गौतम, अनीता कालिया ने भी अपने विचार पेश किए। शिखा लांबा ने खूबसूरत लोकगीत, इंद्रजीत हारा की कविता, पूजा पुरी की गजल, ममता मेहरा की बुलंद आवाज में गाए गीत , प्रसिद्ध एंकर मीना गिरहोत्रा के धार्मिक गीत, गुरविंदर कौर की कविता और करमजीत सिंह ग्रेवाल ने खूबसुरत गीत गाए।

SHARE