CM Visits Radha Swami Satsang Kendar And Chamunda Temple मुख्यमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग केंद्र परौर का दौरा किया

0
465

CM Visits Radha Swami Satsang Kendar And Chamunda Temple

आज समाज डिजिटल, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के परौर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों के सत्संग में भाग लिया। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास आध्यात्म, समाज सेवा, मानवता, भाईचारे और ईमानदारी के प्रसार में सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

हर सम्भव सहायता प्रदान करने की सराहना की

उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने आध्यात्म को सदैव अपना प्रमुख मूल्य मानते हुए सहजता को बनाए रखा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा परौर केंद्र को समर्पित कोविड केयर सेन्टर बनाने के कार्य में हर सम्भव सहायता प्रदान करने की सराहना की। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध चामुण्डा मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा कंजक पूजन और यज्ञ में भाग लिया।

मोके पर मौजूद रहे यह लोग CM Visits Radha Swami Satsang Kendar And Chamunda Temple

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, सांसद किशन कपूर, विधायक अरूण कुमार, वूलफेडशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, राज्य संयोजक भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ विनय शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा, मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

CM Visits Radha Swami Satsang Kendar And Chamunda Temple

Read Also : ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर Prabhas First Look From ‘Adipurush’

Connect With Us : Twitter Facebook