CM Manohar Lal inaugurated Constructed Vishyam Control Room जिला नूंह पुलिस को मिली दृश्यम केंद्र की सौगात

0
465
CM Manohar Lal inaugurated Constructed Vishyam Control Room

CM Manohar Lal inaugurated Constructed Vishyam Control Room जिला नूंह पुलिस को मिली दृश्यम केंद्र की सौगात

आज समाज डिजिटल, नूंह

CM Manohar Lal inaugurated Constructed Vishyam Control Room : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नूंह स्थित लघु सचिवालय में नवनिर्मित दृश्यम कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दृश्यम कंट्रोल रूम की मदद से पुलिस प्रशासन को काफी सहूलियत होगी। अब तीसरी आंख की जद में जिले की हर घटना रिकार्ड होगी। जिले में (CM Manohar Lal inaugurated Constructed Vishyam Control Room) आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिले के मुख्य चौक चौराहों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में करीब 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

100 मीटर तक किसी भी चीज को कर सके ज़ूम

CM Manohar Lal inaugurated Constructed Vishyam Control Room

कैमरों की खास बात है कि 7 किलोमीटर तक दिन-रात ये कैमरे हर हरकत को कैद कर सकते हैं व 100 मीटर तक किसी भी चीज को ज़ूम कर उसका सही आंकलन किया जा सकता है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि अभी तक 35 लाख की रुपए की लागत इस हाईटैक दृश्यम केंद्र पर आई है।

इस केंद्र में आठ एलईडी लगाई गई हैं। एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया है। (CM Manohar Lal inaugurated Constructed Vishyam Control Room) कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ वे स्वयं भी अपने मोबाइल पर नजर रख सकते हैं। इस अवसर पर बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह, एसीएस राजीव अरोड़ा, डीजीपी पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, रेवाड़ी रेंज आईजी एम रविकिरण उपस्थित थे।

Also Read  : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद

 

SHARE