सीएम ने स्वंय दिया मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वालों को जवाब : आजाद सिंह

0
249
CM himself gave reply to those who spread rumors of change of Chief Minister: Azad Singh
CM himself gave reply to those who spread rumors of change of Chief Minister: Azad Singh
  • मनोहर लाल ने कहा सीएम की चिंता छोड़ो, हरियाणा का भाग्य उज्जवल बनाने में दे साथ
  • आजाद सिंह ने सम्मेलन की सफलता पर समस्त ब्राह्मण समाज को दी बधाई
    प्रवीण वालिया, करनाल:
    हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य एंव भाजपा नेता आजाद सिंह ने करनाल की धरती पर आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता पर पूरे हरियाणा के ब्राह्मण समाज को बधाई का पात्र बताया है।

संपूर्ण ब्राह्मण समाज को भरपूर सम्मान

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता पर प्रदेश भर की जनता को बधाई है। आजाद सिंह ने कहा कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से जो घोषाएं हुई है, उनकी खुशी सहित सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के आयोजन से जहां हरियाणा में संपूर्ण ब्राह्मण समाज को भरपूर सम्मान मिला है। वहीं देश की आजादी के बाद हरियाणा में पहली बार मंदिरों के पुजारियों और पुरोहितों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने का कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रारंभ किया है। ये सब मुख्यमंंत्री की साकारात्मक एंव रचनात्मक सोच का परिचय है। इस घोषणा के बाद मंदिरों के पुजारियों और पुरोहितों में विशेष चर्चा बनी है कि पहली बार मनोहर सरकार ने उनकी सुध ली है। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि कोई मुख्यमंत्री उनके संदर्भ में विचार करेगा।

तमाम योजनाओं से लोगों को विस्तार से अवगत करवाया

यहां तो मनोहर लाल ने कमाल कर दिया है। वह लोग भी आश्वासन देते है कि हरियाणा में भाजपा का कमल खिलाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।आजाद सिंह ने कहा कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाण के चहुमुखी विकास को लेकर चलाई की तमाम योजनाओं से लोगों को विस्तार से अवगत करवाया। उधर दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन से ही ऐसे लोगों को धाराशाही कर दिया जो लोग रोजाना रात को हरियाणा का मुख्यमंत्री बदल कर सोते है और ना जाने कितनी अनावश्यक अफवाहें फैलाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग मुख्यमंत्री बदलने के मामलों की चिंता ना करें और हरियाणा को तरक्की देने के लिए उसका भाग्य और अधिक उज्जवल बनाने के लिए मिलकर सहयोग करें। मुख्यमंत्री कौन है कौन रहेगा यह काम संगठन का है। भाजपा का संगठन हर तरह से सक्षम है।

ये भी पढ़ें :मात्र 8 गमलों से घर की छत पर की फार्मिंग की शुरुआत,आज 5 हजार से ज्यादा गमलों में उगा रहा फल-सब्जियां

ये भी पढ़ें : खेत में दवाई छिड़कने से 36 वर्षीय किसान की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE