CM Flying’s Action Against Illegal Colonies : अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग ने चलाया अभियान

0
66
CM Flying's Action Against Illegal Colonies

Aaj Samaj (आज समाज),CM Flying’s Action Against Illegal Colonies, पानीपत : पानीपत के विभिन्न गांवों व आउटर एरिया में बनाई जा रही है अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग करनाल की टीम ने सीआईडी व जिला योजनाकार एनफोर्समेंट की टीम को साथ लेकर अभियान चलाया। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने करीब 15 एकड़ कृषि भूमि पर बनाई जा रहे अवैध निर्माणों को गिराया जेसीबी से अलग-अलग जगह पर बनाई जा रहे निर्माण को तोड़ा गया। वहीं कच्ची सड़कों को भी तोड़ दिया गया। सीएम फ्लाइंग करनाल के सब इंस्पेक्टर राज सिंह व ए.एस.आई. राजकुमार, सीआईडी से राजेश कुमार व जिला योजनाकार विभाग के जे.ई. राजेंद्र व प्रवीण कुमार की टीम ने गांव नाेहरा में बनाई जा रही एक एकड़ सिठाना गांव में बनाई जा रही है एक एकड़, सोदापुर में तीन एकड़ व तरफ इंसार पानीपत में करीब 10 एकड़ जमीन में बनाए जा रहे हैं अवैध निर्माण को गिराया। सीएम फ्लाइंग की टीम के अधिकारियों ने कहा कि 15 एकड़ के करीब जमीन पर बिना प्रशासन की अनुमति के नींव भरी गई थी। वहीं कच्चे रास्ते बनाकर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। खुफिया विभाग के माध्यम से सी.एम. फ्लाइंग की टीम को सूचना मिल रही थी कि कुछ अवैध कालोनी काटने वाले इस प्रकार खेती की जमीन पर कच्ची सड़के व कुछ निर्माण बनाकर लोगों को महंगे दामों पर प्लाट बेच रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण करने की धाराओं के तहत नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE