पॉड टैक्सी वाला पहला राज्य बनना है: मुख्यमंत्री CM Demanded Railway Over Bridge

0
404
CM

आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़:
CM Demanded Railway Over Bridge: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा देशभर में रोड बनाने की गति, इन रोड पर चलने वाले वाहनों की गति से भी ज्यादा है। प्रदेश में तेजी से सड़कों का नेटवर्क मजबूत हो रहा है, यह नेटवर्क जितना मजबूत होगा, उतना ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे और प्रदेश उन्नति की तरफ बढ़ेगा। मुख्यमंत्री सोमवार को सोनीपत में आयोजित जनसभा में 2872 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 5 सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

केंद्रीय मंत्री नई तकनीक पर काम करते हैं: मुख्यमंत्री CM Demanded Railway Over Bridge

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा नई तकनीक पर काम करते हैं। उनकी सोच वैज्ञानिक है, पिछले दिनों ही उन्होंने खुद हाइड्रोजन से चलने वाली कार चलाई। पेट्रोल-डीजल की समस्या को खत्म करने के लिए वे एथेनॉल इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं। पहाड़ों के लिए रोप-वे चलाई। आजकल हवा में चलने वाली टैक्सी (पॉड टैक्सी) पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार पॉड टैक्सी की योजना बनाए, हम केंद्र सरकार का पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं । हरियाणा पॉड टैक्सी सर्विस चलाने वाला पहला राज्य बनना चाहता है। इसके लिए जो भी सहयोग करना होगा किया जाएगा।

30 शहरों में रेलवे ओवरब्रिज की मांग CM Demanded Railway Overbridge

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब भी उन्हें मिलते हैं तो सड़कों से जुड़ी मांग पूछते हैं लेकिन इस बार मैं 30 शहरों से जुड़ी रेलवे ओवरब्रिज और अंडर पास बनाए जाने की मांग करता हूं। इन शहरों में ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज बनाए जाने की आवश्यकता है, इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

17 नेशनल हाईवे घोषित किए अधिकतर का काम हुआ पूरा

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए 17 नेशनल हाईवे की घोषणा की थी, जिनमें से 4 या 5 को छोड़ दें तो अधिकतर हाईवे का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने सोनीपत जिले को लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आज लोकार्पित की जा रही दो परियोजनाएं तो सीधे तौर पर उनसे जुड़ी हैं, जिसमें गोहाना से यूपी बॉर्डर हाईवे और बहालगढ़ से पानीपत वाला रोड शामिल है।

मौके पर मौजूद रहे  CM Demanded Railway Overbridge

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, सांसद अरविंद शर्मा, विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक कृष्ण मिढ्ढा, विधायक निर्मल चौधरी मौजूद रहे।

Read Also: इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 120 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी किट की वितरित : चेयरमैन रामनिवास गर्ग

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च  

SHARE