गुरदासपुर: सीएम अमरिंदर ने श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी आफ लॉ की नींव रखी

0
305

गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी आॅफ लॉ तरनतारन का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर सीएम ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश पर्व को समर्पित सोने व चांदी के सिक्के भी जारी किए। यह सिक्के पंजाब सरकार के देशभर में स्थित फुलकारी स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे।
डीसी मोहम्मद अशफाक ने नींव पत्थर रखने के समारोह में वर्चुअल तौर पर भाग लिया। इस मौके पर एडीसी राहुल, प्रिंसिपल सरकारी कॉलेज जीएस कलसी और डिप्टी डीईओ बलबीर सिंह मौजूद थे।
श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी आॅफ लॉ तरनतारन के बारे में जानकारी देते डीसी ने बताया है कि प्रदेश सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार मुखी पेशेवर शिक्षा प्रदान करने की तरफ ध्यान दे रही है। यूनिवर्सिटी की स्थापना का उद्देश्य इसमें और वृद्धि करना है और नई यूनिवर्सिटी शैक्षणिक स्तर 2021/2022 से कार्य शुरू कर देगी?।
डीसी ने बताया कि लॉ कोर्सों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश स्तरीय केंद्रीय कृत दाखिला प्रक्रिया गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को अलॉट की गई है और श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी आॅफ लॉ तरनतारन के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी मौजूदा सेशन से एलएलबी टीवाईसी, बीए एलएलबी एफवायआईसी, बीबीए एलएलबी पीआईसी और बीकॉम एलएलबी एफवाईआईसी कक्षाएं शुरू करेगी।
ज्ञात रहे कि पंजाब सरकार की ओर से यह तीसरी प्रदेश स्तरीय यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। इससे पहले दो नई यूनिवर्सिटीज श्री गुरु नानक देव ओपन स्टेट यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला में स्थापित की गई है। इसके अलावा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 18 डिग्री कॉलेज भी स्थापित किए हैं?। इसके अलावा अमेटी और पलाकशा सहित कई निजी यूनिवर्सिटीज कांग्रेस सरकार की तरफ से स्थापित की गई हैं।

SHARE