दूसरे रविवार को की श्मशान में सफाई

0
228
Cleaning at the crematorium
Cleaning at the crematorium

कैथल। पिछले काफी समय से गांव में सफाई न होने के चलते सार्वजनिक स्थानों खासकर मुख्य स्वागत द्वार, चौपालों, श्मशान घाट, मंदिर, बाबा अभय नाथ का डेरा, अधिकतर गलियों सहित सभी जगहों पर गंदगी फैलने से बुरा हाल हो चुका था। जिसके बाद गत 20 जून को गांव टीक के सभी युवाओं ने निर्णय लिया कि सप्ताह में एक दिन रविवार को सभी युवा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाएंगे। अभियान के तहत रविवार के दिन सफाई करके स्थानों को स्वच्छ बनाया जाएगा। उसी को लेकर आज अभियान के दूसरे रविवार को गांव के श्मशान घाट में युवाओं ने सफाई की। गांव के निवर्तमान सरपंच विक्रम सिंह, नैशनल यूथ वॉलंटियर कृष्ण कुमार, रामफल शर्मा, डॉ कृष्ण मेहलू, पंच संदीप, सफाई कर्मी धर्मेंद्र, सतपाल चौकीदार, जीवन, अंकुश, राजेश सहित अन्य युवाओं ने सफाई अभियान के तहत श्मशान घाट में साफ-सफाई की और अन्य युवाओं को भी आगे आने की अपील की।

निवर्तमान सरपँच विक्रम सिंह ने कहा कि युवाओं व पंचायत सदस्यों द्वारा यह अभियान चलाया गया है, आगे भी इस अभियान को निरंतर जारी रखेंगे। पंचायत सदस्य संदीप ने भी युवाओं को सफाई कार्य में भाग लेने की अपील की। कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले के नैना गांव के युवाओं द्वारा सफाई के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए जाने के बाद, गांव ढांड की युवा मिशन टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चलाए गए निरंतर सफाई अभियान से प्रेरित होकर हमारे गांव टीक के युवाओं ने सफाई का जो बीड़ा उठाया है, यह काफी सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। कृष्ण ने कहा कि शुरूआती दौर में जहां युवाओं की संख्या कम थी लेकिन आज अभियान के दूसरे रविवार युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और उम्मीद है कि आगे रविवार को जो सफाई अभियान चलाया जाएगा उसमें युवाओं की संख्या बढ़ेगी क्योंकि अब जागरूक युवा सफाई के लिए निरंतर आगे आ रहे हैं।

SHARE