CIA Mahendragarh Team की कार्रवाई, 35 बोतल अवैध शराब बरामद कर की जब्त

0
137
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम

Aaj Samaj (आज समाज), CIA Mahendragarh Team , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बाईक सवार से प्लास्टिक के कट्टे से अवैध शराब बरामद की है। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गस्त के दौरान गांव बुडिन पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सुचना मिली कि राकेश वासी बलाना अवैध शराब बेचने का काम करता है और अपनी मोटरसाइकिल पर गांव सिलारपुर के ठेका से देसी शराब लेकर निम्बहेड़ा होते हुए बलाना जाएगा।

अगर तुरंत निम्बहेड़ा बस अड्डा पर नाका बन्दी की जाए तो आरोपित अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। इस सुचना पर टीम द्वारा बतलाए हुए स्थान पर नाका बन्दी की गई, कुछ देर बाद गांव खातोद की तरफ से एक बाईक आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपित बाईक को लेकर भागने लगा। जिसे टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश वासी बलाना बतलाया। आरोपित के पास से बरामद प्लास्टिक के कट्टे से 35 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने बतलाया कि ठेकेदार के कहने पर वह सिलारपुर ठेके के सेल्समैन से शराब लाया है।

आरोपितों के खिलाफ थाना सतनाली में मामला दर्ज किया गया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेके के सेल्समैन अमित उर्फ मोनू वासी अगिहार कनीना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को आज न्यायलय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 25 August 2023 : बैंकिंग से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Former Education Minister Rambilas Sharma : चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर भारत ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook

सीआईए महेंद्रगढ़ टीम की गिरफ्त में आरोपित।

SHARE