Haryana Assembly Election: अंबाला छावनी से कांग्रेस की टिकट न मिलने से नाराज चित्रा सरवारा ने निर्दलीय पर्चा भरा

0
223
चित्रा सरवारा
चित्रा सरवारा

Ambala News (आज समाज) अंबाला: अंबाला में कांग्रेसी पिता पुत्री में भी बगावत देखने को मिली है। जहां चौधरी निर्मल सिंह ने अंबाला शहर विधानसभा से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरा, तो दूसरी तरफ उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंबाला छावनी से नामांकन भर दिया है। चित्रा अंबाला छावनी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांग रही थी। लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जमीनी स्तर पर उतर गई है। अंबाला में गुट बाजी के चलते जहां कांग्रेस की टिकट अनाउंस होने के बाद एक तरफ परी के समर्थक कांग्रेस भवन पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। तो दूसरी ओर चौधरी परिवार से लगाव रखने वाले कांग्रेस समर्थक निर्मल सिंह की कोठी पर एकत्रित हुए। अपना रोष व्यक्त करते हुए समर्थकों ने चित्रा सरवारा को आजाद नामांकन भरने के लिए कहा। चित्रा सरवारा ने कहा कि हम सरकार को पहले भी घेर रहे थे अब भी भाजपा सरकार और मौजूदा विधायक अनिल विज को घेरेंगे। उन्हें बताएंगे के विकास के नाम पर कहां-कहां भ्रष्टाचार हुआ है। हम अपनी लड़ाई भाजपा व मौजूदा विधायक से मानते हैं। इसे लेकर हम आश्वस्त हैं और हमारे कार्यकर्ता भी आश्वस्त हैं कि यह लड़ाई हम जीतेंगे।