Punjab News:मुख्यमंत्री ने मालवा नहर के काम का लिया जायजा, आजादी के बाद पंजाब में बनेगी पहली नहर

0
123
मुख्यमंत्री ने मालवा नहर के काम का लिया जायजा, आजादी के बाद पंजाब में बनेगी पहली नहर
मुख्यमंत्री ने मालवा नहर के काम का लिया जायजा, आजादी के बाद पंजाब में बनेगी पहली नहर

 

चंडीगढ़/ श्री मुक्तसर साहिब (आज समाज )। पंजाब के मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान ने शनिवार को कहा कि प्रदेश एक नए इतिहास की कगार पर है क्योंकि प्रदेश के इतिहास में पहली बार दक्षिणी पंजाब की सिंचाई जरूरतों की पूर्ति के लिए नई नहर मालवा कैनाल खोदी जा रही है। मालवा नहर के चल रहे काम का मुआयना करने के बाद स•ाा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रिकार्ड है कि पिछली किसी •ाी सरकार ने प्रदेश की इस जरूरत की ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की इस घोर अनदेखी के कारण धरती के नीचे पानी की अधिक उपयोगिता हुई है, जिसके कारण ज्यादातर ब्लाक डार्क जोन में बदल गए हैं।

•ागवंत सिंह मान ने आगे कहा कि लग•ाग 150 किलोमीटर लंबी यह नई नहर प्रदेश, खासकर मालवा क्षेत्र में बेमिसाल तरक्की और खुशहाली के नए युग की शुरुआत करेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर लग•ाग 2300 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जो प्रदेश की लग•ाग दो लाख एकड़ उपजाऊ जÞमीन की सिंचाई जरूरतों की पूर्ति करेगी। •ागवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद सं•ाालने से काफी पहले इस प्रोजेक्ट का विचार बनाया था।

उन्होंने कहा कि वास्तव में यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के समुचित विकास और विशेषकर मालवा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना है। पिछले शासकों पर व्यंग्य करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंथ के नाम पर वोट मांगने वालों ने क•ाी •ाी ऐसा कदम उठाने का प्रयास नहीं की। उन्होंने कहा कि अकाली नेताओं ने ऐसे प्रोजेक्टों , जो आम आदमी की किस्मत बदल सकते थे, को चलाने की बजाए अपने खेतों तक पानी पहुंचाने में ज्यादा रुचि दिखाई। •ागवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसे जन विरोधी पैंतरे के कारण इन नेताओं को मतदाताओं ने सिरे से खारिज कर दिया और मौजूदा सरकार को बड़ी जीत दी।

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य किया कि लोकस•ाा सदस्य हरसिमरत कौर बादल प्रदेश के पानी की रॉयल्टी मांगने के मुद्दे पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं। उन्होंने लोकस•ाा सदस्य को याद दिलाया कि 1970 के दशक के बाद लंबे समय तक उनका परिवार पंजाब में सत्ता पर काबिज रहा है लेकिन उन्होंने क•ाी •ाी इस मुद्दे को कहीं •ाी नहीं उठाया। •ागवंत सिंह मान ने कहा कि अब जब प्रदेश की जनता ने उन्हें राजनीतिक गुमनामी में धकेल दिया है, तब बादल परिवार इस मुद्दे को उठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समझदार लोग इस परिवार का असली चेहरा जानते हैं और वे उनके अपराधों को क•ाी •ाी माफ नहीं करेंगे।