Chief Minister Reached Manji Saheb Gurdwara: जीत के आशीर्वाद के लिए मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी पहुंचे मंजी साहेब गुरुद्वारा

0
10
जीत के आशीर्वाद के लिए मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी पहुंचे मंजी साहेब गुरुद्वारा
जीत के आशीर्वाद के लिए मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी पहुंचे मंजी साहेब गुरुद्वारा
  • गुरु के आगे मत्था टेका, बाबा सुक्खा सिंह ने भी दिया आशीर्वाद

Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Reached Manji Saheb Gurdwara,प्रवीण वालिया, करनाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा करनाल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नायाब सिंह सैनी शनिवार को जीत का आशीर्वाद लेने के लिए मंजी साहेब गुरुद्वारा पहुंचे।

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

यहा पर उन्होंने गुरु ग्रंथ साहेब के आगे मत्था टेका। वहां उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहेब के प्रकाश में डेरा कारसेवा गुरुद्वारा के प्रमुख सिख पंथ के प्रमुख प्रचारक जत्थेदार बाबा सुक्खा सिंह तथा संगत से जीत का आशीर्वाद लिया। बता दें कि सिंख पंथ के आदि गुरु श्री गुरु नानक देव जी करनाल में इस स्थान पर आए थे। इस गुरु घर की काफी मान्यता है। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप सचिव गुलाब सिंह मूनक तथा गुरुद्वारा डेरा कारसेवा की प्रबंध समिति के प्रधान वरिंदर सिंह तथा महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह ने किया।

मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा कि वह यहां पर गुरुओं का आशीर्वाद लेने आए हैं। यहां संगत ने मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग गुरुओं का आदर करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महापुरुषों का सम्मान किया है। उनकी मर्यादा के अनुरूप काम किया है। उन्होंने कहा कि वह यहां सियासी बात करने नहीं आए हैं। यहां पर गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ने उनकी जीत के लिए अरदास की।

उसके बाद उन्होंने गुरुओं का आशीष लिया । इस अवसर पर मंजी साहेब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से डेरा कारसेवा गुरुद्वारा के प्रमुख सिख पंथ के प्रमुख प्रचारक जत्थेदार बाबा सुक्खा सिंह, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान गुलाब सिंह मूनक तथा गुरुद्वारा डेरा कारसेवा की प्रबंध समिति के प्रधान वरिंदर सिंह, महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह तथा सिंख संगत ने उनको सिरोपा भेंट कर सम्मनित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ आए गुलाब सिंह सैनी, संजय बठला, जगमोहन आनंद को भी सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook 
SHARE